Location: Garhwa
गढ़वा। अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार ने शनिवार शाम सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में उन्होंने अस्पताल उपाधीक्षक श्री हरेन चंद्र मेहतो के साथ संक्षिप्त बैठक कर अस्पताल प्रबंधन से जुड़े विभिन्न समसामयिक विषयों पर जानकारी ली। तदुपरांत उन्होंने उपाधीक्षक के साथ ही अस्पताल परिसर का भ्रमण किया। उपाधीक्षक श्री महतो ने अस्पताल में आए दिन अराजक तत्वों द्वारा हो हंगामा तथा विधि व्यवस्था बिगाड़ने जैसी घटनाओं को एसडीओ के समक्ष रखते हुए अनुरोध किया कि यहां पर कुछ सुरक्षाकर्मी प्रतिनियुक्त किये जाएं। इस पर अनुमंडल पदाधिकारी ने आश्वस्त किया कि वे इस दिशा में नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई करेंगे।
ब्लड बैंक में स्टॉक की जांच की, दिये सुझाव एवं निर्देश
संजय कुमार ने उपाधीक्षक के साथ ब्लड बैंक का गहनता से मुआयना किया। ब्लड बैंक प्रभारी तथा काउंसलर अनुपस्थित पाए गए। मौजूद लोगों से प्राप्त जानकारी के अनुसार ब्लड बैंक प्रभारी न के बराबर ही ब्लड बैंक में आते हैं। मौके पर मौजूद दो लैब टेक्नीशियनों ने आज के रक्त की आगत तथा निर्गत के साथ-साथ मौजूदा स्टॉक के बारे में अधिकारियों को जानकारी दी। उन्होंने बताया कि थैलेसीमिया ग्रस्त 3 बच्चों को भी आज मांग अनुरूप ससमय रक्त मुहैया कराया गया है। ब्लड बैंक के बाहर बोर्ड पर रक्त के उपलब्ध वर्तमान स्टॉक के बारे में भी ब्लड ग्रुप वार विवरणी लिखी पाई गई।
संजय कुमार ने ब्लड बैंक कर्मियों के साथ-साथ उपाधीक्षक से भी कहा कि वे एक व्हाट्सएप ग्रुप तैयार कर लें जिसमें ब्लड बैंक के सभी कर्मी व उपाधीक्षक के अलावा सिविल सर्जन मौजूद रहें। उक्त ग्रुप में रक्त के स्टॉक की जानकारी का अपडेट प्रतिदिन सुबह होता रहे, साथ ही रिक्यूजीशन लेटर भी साझा होते रहें। इससे न केवल अस्पताल प्रबंधन के वरीय पदाधिकारी रक्त कोष के मौजूदा स्टॉक की अद्यतन जानकारी ले सकेंगे बल्कि उन्हें ब्लड रिक्यूजीशन संबंधी मांग पत्रों पर अपना अनुमोदन देना भी आसान हो जाएगा।
संजय कुमार ने कहा कि अस्पताल प्रबंधन में दिनों दिन सुधार देखने को मिल रहा है।