अहिल्याबाई होलकर की 300वीं जयंती पर सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में मातृ सम्मेलन आयोजित

Location: Bhavnathpur


भवनाथपुर। सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, भवनाथपुर नगरी में अहिल्याबाई होलकर के 300वें जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में मातृ सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ भवनाथपुर पंचायत की मुखिया बेबी देवी, विद्यालय प्रबंधन कार्यकारिणी समिति के अध्यक्ष अरविंद प्रताप सिंह सेंगर, कोषाध्यक्ष गौतम कुमार सोनी एवं प्रधानाचार्य शिव बालक प्रसाद ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।

कार्यक्रम में आगंतुक अतिथियों का परिचय ऋतु दीदी ने दिया, जबकि स्वागत सहप्राचार्या रुपलता दीदी ने किया। विद्यालय के भैया-बहनों ने आदिति पाठक, पूर्णिमा सिंह एवं श्रीमती अंकित मिश्रा के निर्देशन में प्रस्तुत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों से सभी माताओं का मन मोह लिया।

मातृ प्रेम और भावनाओं को उजागर करते हुए भैया-बहनों ने एकल गीत, सामूहिक गीत, नृत्य एवं नाटक की प्रस्तुति दी। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर आधारित नाटक ने उपस्थित माताओं को भावुक कर दिया।

मुख्य अतिथि बेबी देवी ने अपने संबोधन में कहा कि बच्चों की देखभाल के साथ-साथ भारतीय संस्कृति को सुरक्षित रखना और उनमें राष्ट्रभक्ति की भावना जगाना माताओं का प्रथम धर्म है। प्रधानाचार्य शिव बालक प्रसाद ने कहा कि निर्माणों के इस युग में चरित्र निर्माण को न भूलें। अभिभाविकाएं विद्यालय की एक मजबूत स्तंभ हैं और उनके सुझाव विद्यालय की प्रगति में अहम योगदान देते हैं।

अरविंद प्रताप सिंह सेंगर ने कहा कि पिता बच्चों की जरूरतें पूरी करने के लिए दिन-रात घर से बाहर काम करते हैं, लेकिन घर में माता ही होती हैं जो बच्चों को संस्कार व शिक्षा की ओर प्रेरित करती हैं।

कार्यक्रम के अंत में विभा दीदी ने धन्यवाद ज्ञापन किया तथा शांति मंत्र के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। मंच संचालन कक्षा दसवीं की इच्छा गुप्ता ने किया।

इस अवसर पर आचार्य राम इकबाल शर्मा, अजय कुमार, उज्जवल कुमार, योगेंद्र, चिरंजीवी, मनोज, पीयूष, धीरज, पुनीत, सुनीता, पूनम, पूजा, स्नेहा, सीमा, रीता, बेबी, रामदेव, विनोद, अशोक, राजीव, मुन्ना समेत बड़ी संख्या में बंधु-भगिनी उपस्थित थे।


Loading

आपकी राय महत्वपूर्ण है!

इस समाचार पर आपकी क्या राय है? कृपया हमारे लेख को लाइक या डिसलाइक बटन से रेट करें और अपनी प्रतिक्रिया कमेंट सेक्शन में साझा करें। आपके विचार और सुझाव हमारे लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं और हमें बेहतर सेवा देने में मदद करेंगे। धन्यवाद!

  • Pratham Kumar Choubey

    Location: Bhavnathpur Pratham Kumar Choubey is reporter at आपकी खबर News from Bhavnathpur

    Reactions about this news

    News You may have Missed

    74वें सप्ताह भी जारी रहा अग्रवाल परिवार का सेवा संकल्प, सैकड़ों जरूरतमंदों के बीच बांटी गई खिचड़ी

    74वें सप्ताह भी जारी रहा अग्रवाल परिवार का सेवा संकल्प, सैकड़ों जरूरतमंदों के बीच बांटी गई खिचड़ी

    झामुमो नेता रामनाथ तुरी को अंतिम विदाई, शोक में डूबा संगठन और समर्थक   

    झामुमो नेता रामनाथ तुरी को अंतिम विदाई, शोक में डूबा संगठन और समर्थक   

    नामधारी कॉलेज के एनसीसी कैडेट देशसेवा के संकल्प के साथ प्रशिक्षण शिविर के लिए रवाना

    नामधारी कॉलेज के एनसीसी कैडेट देशसेवा के संकल्प के साथ प्रशिक्षण शिविर के लिए रवाना

    प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश ने किया मेदिनीनगर केंद्रीय कारा का निरीक्षण

    प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश ने किया मेदिनीनगर केंद्रीय कारा का निरीक्षण

    चैनपुर बाजार की जनता ने भाजपा नेत्री स्मिता के प्रती जताया आभार

    चैनपुर बाजार की जनता ने भाजपा नेत्री स्मिता के प्रती जताया आभार

    अपराधी तेजा उर्फ विशाल ने कोर्ट में किया सरेंडर

    अपराधी तेजा उर्फ विशाल ने कोर्ट में किया सरेंडर
    error: Content is protected !!