
Location: Meral
मेराल: मेराल पश्चिमी पंचायत भवन में शनिवार को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि बीडीओ सतीश भगत, पंचायती राज कोऑर्डिनेटर रश्मि लकड़ा, जेएसएलपीएस कोऑर्डिनेटर विशाल कुमार सहित अन्य गणमान्य अतिथियों को मुखिया उर्मिला देवी ने बुके देकर सम्मानित किया।
स्वरोजगार के लिए महिलाओं को मिला आर्थिक सहयोग
बीडीओ सतीश भगत ने ‘फूलों झानो योजना’ के तहत महिला समूहों को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए ₹25,000 का चेक प्रदान किया। इसके साथ ही अवैध महुआ शराब के कारोबार से जुड़ी 14 महिलाओं सहित अन्य लोगों ने शराब निर्माण बंद करने का संकल्प लिया। इन्हें मुख्यधारा से जोड़ने के लिए मुखिया उर्मिला देवी द्वारा शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया और क्षतिपूर्ति के रूप में ₹30,000 की नगद राशि भी दी गई।
महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने का संदेश
इस अवसर पर बीडीओ सतीश भगत ने कहा कि सरकार महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए कई योजनाएं चला रही है, जिनसे जुड़कर महिलाएं आत्मनिर्भर बन सकती हैं। उन्होंने कहा कि महिलाओं को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक और शिक्षित होने की आवश्यकता है, तभी उनका वास्तविक विकास संभव होगा।
नशा मुक्ति पर नुक्कड़ नाटक का मंचन
कार्यक्रम में जेएसएलपीएस के महिला समूह द्वारा नशा मुक्ति पर आधारित नुक्कड़ नाटक भी प्रस्तुत किया गया, जिसे लोगों ने सराहा।
उपस्थित गणमान्य लोग:
इस मौके पर बीडीसी अंचला देवी, मुखिया प्रतिनिधि मुन्ना राम, रोजगार सेवक निभा तिवारी, पंचायत सचिव दिलीप रजक, उप मुखिया रवि जायसवाल, जीएसएलपीएस की समीना खातून, दुर्गावती देवी, आरती कुमारी, रेहाना खातून, ललिता देवी, किरण देवी, गीता देवी, प्रियंका कुमारी सहित बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित रहीं।