
Location: चिनियां
चिनीया थाना क्षेत्र के नक्सीली गांव के पलामती जंगल में बकरी चराने गए 60 वर्षीय छत्रधारी सिंह की हाथियों ने कुचलकर हत्या कर दी।
सूत्रों के अनुसार, छत्रधारी सिंह रोज की तरह बकरियां चराने जंगल गए थे। शाम को बकरियां घर लौट आईं, लेकिन जब वह नहीं आए तो परिजनों की चिंता बढ़ गई। काफी खोजबीन के बाद भी जब उनका कोई पता नहीं चला, तो परिवार और ग्रामीणों ने जंगल में उनकी तलाश शुरू की।
जंगल में खोज के दौरान कुछ लोगों की नजर छत्रधारी सिंह के शव पर पड़ी, जो बुरी तरह क्षत-विक्षत हालत में था। ग्रामीणों का अनुमान है कि क्षेत्र में घूम रहे हाथियों के झुंड की चपेट में आने से उनकी मौत हुई होगी। बताया गया कि इस जंगल में अक्सर हाथियों का झुंड डेरा डालता है।
घटना की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंचे प्रभारी वनपाल अनिमेष कुमार, प्रेमचंद दास, विपिन कुमार और हेमंत कुमार ने मृतक के परिजनों को तत्काल संस्कार के लिए वन विभाग की ओर से 50,000 रुपये की सहायता राशि प्रदान की।