Location: Garhwa
गढ़वा : जिले का हर योग्य वोटर का नाम मतदाता सूची से जुड़े तथा वह लोकतंत्र की मजबूती में सहभागी बनते हुए वोट करे। यह हमारी प्राथमिकता में शामिल है। नए व छूटे मतदाताओं का नाम जोड़ने के लिए विशेष अभियान चलाया जा चुका हे। अब आज जिले में नाम जांचों अभियान चलाया जाएगा। सभी मतदाता अपना नाम मतदाता सूची में जांचे तथा इसे इंटरनेट मीडिया पर शेयर करें।
उक्त बातें जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त शेखर जमुआर ने बुधवार को समाहरणालय के सभागार में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान कही।
उन्होंने बताया कि आज जिले के सभी मतदान केंद्रों पर मतदाता सूची का ड्राफ्ट प्रकाशन किया जाएगा।
यहां बीएलओ उपस्थित रहेंगे। सभी मतदाता अपने अपने बूथ पर जाकर मतदाता सूची में अपना नाम जांचे तथा इसे आनलाइन वोटर हेल्पलाइन एप के माध्य से इंटरनेट मीडिया पर हैशटैग नाम जांचों के साथ पोस्ट करें। डीसी ने बताया कि जिले में मतदान प्रतिशत में वृद्धि हो इसके लिए हर बिंदु पर नजर रखी जा रही है तथा इसमें सुधार के उपाय ढूंढे जा रहे हैं।
पत्रकार वार्ता में पुलिस अधीक्षक दीपक पांडेय, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी संजीव कुमार सिंह, उप निर्वाचन पदाधिकारी सुशील कुमार राय आदि उपस्थित थे।
इसके पूर्व उपायुक्त ने विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों व गणमान्य लोगों के साथ बैठक की तथा नाम जांचों अभियान को सफल बनाने में हर संभव मदद करने की अपील की। उन्होंने सभी से मतदाता सूची में योग्य मतदाताओं का नाम जोड़ने एवं अभियान को सफल बनाने में सहयोग करने की बात कही।