
Location: कांडी
कांडी (प्रतिनिधि): विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक नरेश प्रसाद सिंह ने कांडी प्रखंड के पहाड़ी इलाकों में असिंचित हजारों एकड़ भूमि को सिंचित करने के उद्देश्य से जमुदहा डैम और जटकुटवा पहाड़ का तपती दोपहरी में निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान विधायक ने कहा कि जटकुटवा पहाड़ पर चेक डैम का निर्माण कर बेकार बहने वाले पानी को नहरों के माध्यम से पहाड़ी क्षेत्र के तराई भागों तक पहुंचाया जाएगा। इससे बंजर और असिंचित भूमि को दो फसली भूमि में बदला जा सकेगा, जिससे छोटे-बड़े सभी किसान लाभान्वित होंगे।
उन्होंने कहा, “मेरी प्राथमिकता है कि सभी छोटे-बड़े चेक डैम और तालाबों की मरम्मत कराकर किसानों के खेतों तक पानी पहुंचाया जाए। जब किसान अपनी जमीन से फसल उपजाएंगे, तो क्षेत्र में खुशहाली आएगी। इससे न सिर्फ अनाज खरीदने की जरूरत कम होगी, बल्कि अतिरिक्त उत्पादन से किसान बाजार में फसल बेचकर आमदनी भी प्राप्त करेंगे।”
निरीक्षण के दौरान विधायक प्रतिनिधि आतिश सिंह सहित शंभूनाथ सिंह, उपेंद्र यादव, गोरखनाथ सिंह, धनंजय प्रसाद सिंह, बटेश्वर सिंह, उदल राम, मिंटू राम, वैद्यनाथ रजवार एवं अन्य ग्रामीणजन उपस्थित थे।