
Location: Manjhiaon
मझिआंव (प्रतिनिधि): नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड संख्या 3 अंतर्गत हरिजन मुहल्ले के लोग पिछले 15 वर्षों से बिजली, नाली और सड़क जैसी मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं। बार-बार नगर पंचायत कार्यालय में आवेदन देने के बावजूद अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। निराश ग्रामीणों ने अब अंतिम उपाय के रूप में उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।
नाराज मोहल्लेवासियों ने कार्यपालक पदाधिकारी को लिखित आवेदन सौंपते हुए शीघ्र कार्रवाई की मांग की है। ग्रामीणों का आरोप है कि उन्होंने कई बार बिजली विभाग को लिखित और मौखिक रूप से जानकारी दी, लेकिन उन्हें केवल आश्वासन ही मिलता रहा। अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।
ग्रामीणों ने बताया कि रामलाल राम के घर के पास पुराना और जीर्ण-शीर्ण सीमेंटेड बिजली पोल खड़ा है, जिसमें अनगिनत जर्जर तार लटके हुए हैं। कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है, जिसकी जिम्मेदारी पूरी तरह बिजली विभाग की होगी। उन्होंने मांग की है कि पुराने पोल और तार को हटाकर नए लगाए जाएं।
कार्रवाई की मांग को लेकर अवधेश कुमार, नरेश कुमार, कमल राम, रामाशीष राम, उद्देश राम, विजय राम, संजय राम, प्रभा देवी, रामलाल राम और संतोष राम समेत कई ग्रामीणों ने हस्ताक्षर युक्त आवेदन सौंपा है।
इस संबंध में कार्यपालक पदाधिकारी शैलेश कुमार ने बताया कि उन्हें आवेदन प्राप्त हुआ है। उन्होंने बिजली विभाग और सीटी मैनेजर को अविलंब स्थल निरीक्षण कर तार और पोल लगाने हेतु त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।