वार्ड संख्या 3 में मूलभूत सुविधाओं का टोटा, नगरवासी बोले– अब नहीं तो आंदोलन तय

Location: Manjhiaon


मझिआंव (प्रतिनिधि): नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड संख्या 3 अंतर्गत हरिजन मुहल्ले के लोग पिछले 15 वर्षों से बिजली, नाली और सड़क जैसी मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं। बार-बार नगर पंचायत कार्यालय में आवेदन देने के बावजूद अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। निराश ग्रामीणों ने अब अंतिम उपाय के रूप में उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।

नाराज मोहल्लेवासियों ने कार्यपालक पदाधिकारी को लिखित आवेदन सौंपते हुए शीघ्र कार्रवाई की मांग की है। ग्रामीणों का आरोप है कि उन्होंने कई बार बिजली विभाग को लिखित और मौखिक रूप से जानकारी दी, लेकिन उन्हें केवल आश्वासन ही मिलता रहा। अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।

ग्रामीणों ने बताया कि रामलाल राम के घर के पास पुराना और जीर्ण-शीर्ण सीमेंटेड बिजली पोल खड़ा है, जिसमें अनगिनत जर्जर तार लटके हुए हैं। कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है, जिसकी जिम्मेदारी पूरी तरह बिजली विभाग की होगी। उन्होंने मांग की है कि पुराने पोल और तार को हटाकर नए लगाए जाएं।

कार्रवाई की मांग को लेकर अवधेश कुमार, नरेश कुमार, कमल राम, रामाशीष राम, उद्देश राम, विजय राम, संजय राम, प्रभा देवी, रामलाल राम और संतोष राम समेत कई ग्रामीणों ने हस्ताक्षर युक्त आवेदन सौंपा है।

इस संबंध में कार्यपालक पदाधिकारी शैलेश कुमार ने बताया कि उन्हें आवेदन प्राप्त हुआ है। उन्होंने बिजली विभाग और सीटी मैनेजर को अविलंब स्थल निरीक्षण कर तार और पोल लगाने हेतु त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।


Loading

आपकी राय महत्वपूर्ण है!

इस समाचार पर आपकी क्या राय है? कृपया हमारे लेख को लाइक या डिसलाइक बटन से रेट करें और अपनी प्रतिक्रिया कमेंट सेक्शन में साझा करें। आपके विचार और सुझाव हमारे लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं और हमें बेहतर सेवा देने में मदद करेंगे। धन्यवाद!

  • Vivekanand Upadhyay

    Location: Garhwa Vivekanand Updhyay is the Chief editor in AapKiKhabar news channel operating from Garhwa.

    Reactions about this news

    News You may have Missed

    हीटवेव में परीक्षा जोखिमभरी, छात्रहित में समय बदले जैक बोर्ड: झारोटेफ अध्यक्ष- सुशील कुमार

    हीटवेव में परीक्षा जोखिमभरी, छात्रहित में समय बदले जैक बोर्ड: झारोटेफ अध्यक्ष- सुशील कुमार

    स्वस्थ त्वचा की ओर एक कदम, गढ़वा में डॉ. अमन केशरी ने शुरू की विशेषज्ञ सेवा

    स्वस्थ त्वचा की ओर एक कदम, गढ़वा में डॉ. अमन केशरी ने शुरू की विशेषज्ञ सेवा

    टीम दौलत की अद्भुत पहल, गढ़वा में एक ही दिन में तीन ज़रूरतमंदों को रक्तदान कर बचाई ज़िंदगियां

    टीम दौलत की अद्भुत पहल, गढ़वा में एक ही दिन में तीन ज़रूरतमंदों को रक्तदान कर बचाई ज़िंदगियां

    कुएं में गिरने से 54 वर्षीय व्यक्ति की मौत, मानसिक अस्वस्थता से थे पीड़ित

    अवैध हथियार के साथ युवक गिरफ्तार,भेजा गया न्यायिक हिरासत में

    अवैध हथियार के साथ युवक गिरफ्तार,भेजा गया न्यायिक हिरासत में

    बोलेरो और बाइक की टक्कर में दो युवक घायल,हालत गंभीर

    बोलेरो और बाइक की टक्कर में दो युवक घायल,हालत गंभीर
    error: Content is protected !!