वर्षों से बन कर तैयार बंद पड़ा करोड़ों का अस्पताल, बना भूतों का बसेरा

Location: पलामू

मेदिनीनगर।पांकी झारखंड के पलामू जिले के पांकी प्रखंड अंतर्गत आसेहार में करोड़ों की लागत से बना 50 बेड का अस्पताल अब खंडहर में तब्दील हो चुका है। इस अस्पताल को बने करीब 5 साल हो चुके हैं, लेकिन अब तक यहां डॉक्टरों की पोस्टिंग नहीं हुई। आलम यह है कि जिस अस्पताल से लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं की उम्मीद थी, वह अब वीरान पड़ा है। मरीजों का इलाज तो दूर, लोग इस भवन के पास जाने से भी डरते हैं, क्योंकि यह अब भूतिया जगह की तरह दिखने लगा है।जब अस्पताल का निर्माण शुरू हुआ था, तब ग्रामीणों में खुशी की लहर थी। उन्हें उम्मीद थी कि आसपास के गांवों के लोगों को बेहतर इलाज मिलेगा और शहरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। लेकिन आज हालात बिल्कुल उलट हैं। गांव के लोग आज भी 35 से 50 किलोमीटर दूरी तय कर इलाज कराने को मजबूर हैं। ग्रामीणों ने कई बार सरकार और स्वास्थ्य विभाग से अस्पताल को चालू कराने की मांग की, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि जो अस्पताल अब तक चालू नहीं हुआ, उसी के पास एक और नया भवन बनाया जा रहा है। लोग इसे सरकारी पैसे की खुली लूट बता रहे हैं। सवाल उठता है कि जब पुराना अस्पताल ही इस्तेमाल में नहीं आ रहा, तो नए भवन का क्या होगा? क्या यह भी खंडहर बनेगा? झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने के लाख दावे कर लें, लेकिन हकीकत कुछ और ही बयां कर रही है। सबसे दिलचस्प बात तो यह है कि यहां स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी तो दूर बैठने के लिए एक कुर्सी तक नहीं है।जो चिंता का विषय है। हालांकि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के कैंपस में उपस्थित एक व्यक्ति ने अपने आप को वहां का गाड़ बताया।उसने कहा कि पांकी चिकित्सक प्रभारी के कहने पर यह हॉस्पिटल का देख रेख हम करते है। कभी कभार ए एन एम आती है और मरीज को देखती है। पर सवाल खड़ा होता है कि यदि ए एन एम आती भी है तो कहां बैठती है और मरीज को कहां बैठती है क्योंकि इस भवन के अंदर एक भी कुर्सी तक नहीं है। और तो और शौचालय में पक्षी का घोंसला और बच्चा नजर आया। जिससे यह साफ पता चलता है कि यह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र केवल कागजों पर ही चल रहा है । धरातल पर केवल हाथी के दांत साबित हो रहा है। अब देखना यह होगा कि सरकार इस मामले में कोई ठोस कदम उठाती है या फिर पहले के तरह ही यह भवन हाथी के दांत ही साबित होते रहेगा।

Loading

आपकी राय महत्वपूर्ण है!

इस समाचार पर आपकी क्या राय है? कृपया हमारे लेख को लाइक या डिसलाइक बटन से रेट करें और अपनी प्रतिक्रिया कमेंट सेक्शन में साझा करें। आपके विचार और सुझाव हमारे लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं और हमें बेहतर सेवा देने में मदद करेंगे। धन्यवाद!

  • Upendra Kumar

    Location: Palamu Upendra Kumar is reporter at Aapki Khabar from Palamu

    Reactions about this news

    News You may have Missed

    गढ़वा जिला क्रिकेट संघ के पदाधिकारियों का चुनाव 28 अप्रैल को, नामांकन प्रक्रिया 21 अप्रैल से

    गढ़वा जिला क्रिकेट संघ के पदाधिकारियों का चुनाव 28 अप्रैल को, नामांकन प्रक्रिया 21 अप्रैल से

    श्री बंशीधर नगर: पूर्व सीएम अर्जुन मुंडा ने किया भगवान बांके बिहारी का दर्शन, हफीजुल पर बोले—पद की गरिमा का हो रहा दुरुपयोग

    श्री बंशीधर नगर: पूर्व सीएम अर्जुन मुंडा ने किया भगवान बांके बिहारी का दर्शन, हफीजुल पर बोले—पद की गरिमा का हो रहा दुरुपयोग

    कन्याओं के सशक्तिकरण हेतु भव्य सेमिनार, संस्था ने पेश की 14,000 बेटियों को संबल देने की मिसाल

    कन्याओं के सशक्तिकरण हेतु भव्य सेमिनार, संस्था ने पेश की 14,000 बेटियों को संबल देने की मिसाल

    गढ़वा से 17 नेताओं की झामुमो केंद्रीय समिति में एंट्री, संगठन में जिले की बढ़ती पकड़

    अग्निशमन सेवा सप्ताह के तहत जीएन कॉन्वेंट स्कूल में मॉक ड्रिल, छात्रों को सिखाया गया आग से बचाव का तरीका

    अग्निशमन सेवा सप्ताह के तहत जीएन कॉन्वेंट स्कूल में मॉक ड्रिल, छात्रों को सिखाया गया आग से बचाव का तरीका

    रमना: मवि गम्हारिया में बाल संसद का गठन, गूंजा कुमारी बनीं प्रधानमंत्री

    error: Content is protected !!