
Location: Garhwa
गढ़वा। डंडा थाना क्षेत्र के बहेरवादह गांव में डेढ़ साल के मासूम मनीष कुमार की मौत ने पूरे गांव को झकझोर दिया है। मासूम की मां नीलम देवी ने अपने ही पति राजू चौधरी पर बेटे की हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए शव का पोस्टमार्टम कराया और छानबीन शुरू कर दी है।
नीलम देवी पिछले कुछ दिनों से अपने मायके बहेरवादह में रह रही थीं। उनका ससुराल पलामू जिले के मोहम्मदगंज थाना क्षेत्र के भजनिया गांव में है। रिश्तों में आई कड़वाहट के बीच सोमवार को पति राजू चौधरी पत्नी और बेटे को लेने मायके पहुंचा था, लेकिन अगले ही दिन मंगलवार की भोर में तीन-चार बजे मासूम की मौत हो गई।
बच्चे की असामयिक मौत ने मां को तोड़कर रख दिया है। अपने ही पति पर बेटे की जिंदगी छीन लेने का आरोप लगाते हुए नीलम देवी का कहना है कि वह अब न्याय चाहती हैं।
पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों की वास्तविक स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। लेकिन एक नन्हीं जान के बुझ जाने से गांव का माहौल गमगीन है और लोग यह सोचकर सन्न हैं कि घर-परिवार के भीतर के टूटते रिश्ते कभी-कभी कितनी बड़ी त्रासदी में बदल जाते हैं ये