Location: पलामू
मेदिनीनगर। लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के राजपुर गांव निवासी स्वर्गीय नन्हक साव के पुत्र जग्रनाथ साव उम्र 50 वर्ष को गोतिया के सुरेंद्र साव के पुत्र दीपक कुमार ने मामूली विवाद में पीट कर हत्या कर दिया।इस घटना के बारे में परिजनों ने बताया कि मंगलवार की शाम जग्रनाथ साव ठेला पर समान लेकर लेसलीगंज बाजार जा रहे थे।इसी बीच रास्ते में गोतिया सुरेंद्र साव का पुत्र दीपक कुमार मोटरसाइकिल से जा रहा था।रास्ते में दोनो का मुलाकात हो गया इसी बीच दोनो में किसी बात को लेकर बहस हो गई।बहस होने के बीच दीपक साव जुग्रनाथ साव को नाक में एक घुसा मारा दिया।जिसके बाद जुग्रनाथ साव बेहोश होकर गिर पड़े। इसके बाद स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा जुग्रनाथ साव को इलाज के लिए लेस्लीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया।जहां इलाज के बाद भी चिकित्सकों ने उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया।जहां चिकित्सकों ने जुग्रनाथ साव को मृत घोषित कर दिया।वही घटना की जानकारी मिलने पर अस्पताल पुलिस चौकी के एएसआई सुशीला टीयू, पुलिस जवान विकास कुमार और महेंद्र कुमार अस्पताल पहुंचकर परिजनों से घटना के बारे में जानकारी लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।वही इस घटना के बाद से पुलिस घटना से संबंधित मामले की छानबीन में जुट गई है।वही आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस हर संभव प्रयास कर रही हैं।