
Location: Manjhiaon
मझिआंव। नगर पंचायत क्षेत्र के पुरानी अस्पताल के समीप राजा टेंट हाउस आवास में नाज आयुर्वेदिक एंड वैलनेस सेंटर का उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि शांतिकुंज हरिद्वार टोली नायक अच्युतानंद तिवारी, हाजी अशफाक खां, सेवानिवृत्त सब इंस्पेक्टर ताहिर खान, वैद्य एस. एस. मेहता और समाजसेवी शाहबाज खां ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।
उद्घाटन के बाद वैद्य एस. एस. मेहता ने आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति की जानकारी देते हुए कहा कि जटिल रोगों का इलाज आयुर्वेद में संभव है। उन्होंने कहा कि देर से सही लेकिन आयुर्वेद में इलाज असरदार और स्थायी होता है। लकवा, टीबी, सांस की बीमारी, खून की कमी, त्वचा रोग सहित कई बीमारियों का इलाज यहां किया जाएगा।
इस मौके पर दुकान के प्रोपराइटर आदिल इकबाल, जिया उल हक, अशफाक, प्यारेलाल, शाहबाज खान, महेश पांडेय, संजय शंकर मेहता, कमलेश पासवान, तारीक इकबाल, मनौंअर अंसारी, मारुति नंदन सोनी, शिव सोनी सहित कई लोग उपस्थित थे।