मईया सम्मान योजना की राशि से वंचित महिलाओं ने प्रखंड कार्यालय में जताया विरोध

Location: कांडी

कांडी: मुख्यमंत्री मईया सम्मान योजना की ₹7500 की राशि से वंचित सैकड़ों महिलाएं मंगलवार को अपनी शिकायत लेकर प्रखंड कार्यालय कांडी पहुंचीं। लेकिन उन्हें वहां कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला, जिससे वे निराश और हतोत्साहित नजर आईं।

महिलाओं ने जिला विधिक सहायता केंद्र, कांडी के संचालक पीएलवी राम नरेश मेहता को अपनी समस्या बताई। उन्होंने कहा कि 8 मार्च 2025 को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर झारखंड सरकार ने गढ़वा समेत कई जिलों की लाभुक महिलाओं के खाते में योजना की तीन किस्तों की राशि एकमुश्त भेज दी थी। लेकिन कई योग्य लाभुकों को अब तक यह राशि नहीं मिली, जबकि उनके आस-पड़ोस की महिलाओं को 8 और 9 मार्च को ही यह भुगतान हो गया था।

योजना से नाम कटने की आशंका से चिंतित महिलाएं

मीडिया रिपोर्ट्स और खबरों में आ रही जानकारी के अनुसार, लाखों महिलाओं का नाम इस योजना से हटा दिया गया है। इससे लाभुकों के बीच भ्रम की स्थिति बनी हुई है कि कहीं उनका नाम भी बिना जांच और सूचना के काट न दिया गया हो। वे जब प्रखंड कार्यालय पहुंचीं, तो वहां से भी उन्हें कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई, जिससे वे परेशान और निराश दिखीं।

सरकार ने दिया आश्वासन

जिला विधिक सहायता केंद्र के पीएलवी राम नरेश मेहता, पीएलवी परशु राम, कृष्णा यादव और नवनीत कुमार दुबे ने महिलाओं को आश्वस्त किया कि सरकार ने होली तक सभी योग्य लाभुकों को राशि देने की बात कही है। उन्होंने बताया कि मईया सम्मान योजना राज्य की एक महत्वपूर्ण योजना है, और बिना उचित जांच के किसी भी लाभुक को इससे वंचित नहीं किया जाएगा।

कई गांवों की महिलाएं हुईं शामिल

राशि से वंचित होकर प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगाने वालों में सड़की गांव की आशा देवी, नीलम देवी, सविता देवी, रपुरा की दुर्गा देवी, सरस्वती देवी, पतरिया की कौशल्या देवी, सविता देवी, कोरगाई की कविता देवी, तारा देवी, हरीगांवा की सोनम देवी सहित सैकड़ों महिलाएं शामिल थीं।

Loading

आपकी राय महत्वपूर्ण है!

इस समाचार पर आपकी क्या राय है? कृपया हमारे लेख को लाइक या डिसलाइक बटन से रेट करें और अपनी प्रतिक्रिया कमेंट सेक्शन में साझा करें। आपके विचार और सुझाव हमारे लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं और हमें बेहतर सेवा देने में मदद करेंगे। धन्यवाद!

  • Rajeev Ranjan Singh

    Location: Kandi Rajeev Ranjan Singh is reporter at Aapki Khabar from Kandi, Garhwa

    Reactions about this news

    News You may have Missed

    शिक्षा दीप स्कूल में क्षिजित बच्चों के बीच बांटी गई रंग-गुलाल और पिचकारी

    शिक्षा दीप स्कूल में क्षिजित बच्चों के बीच बांटी गई रंग-गुलाल और पिचकारी

    मतदाता सूची अद्यतन को लेकर राजनीतिक दलों संग बैठक, अधिकाधिक नाम जोड़ने पर दिया जोर

    मतदाता सूची अद्यतन को लेकर राजनीतिक दलों संग बैठक, अधिकाधिक नाम जोड़ने पर दिया जोर

    पलामू पुलिस की अपील: होली सौहार्द और शांति के साथ मनाएँ

    पलामू पुलिस की अपील: होली सौहार्द और शांति के साथ मनाएँ

    पलामू जिले में घरेलू एलपीजी सिलेंडर का बड़े स्तर पर हो रहा अवैध इस्तेमाल

    पलामू जिले में घरेलू एलपीजी सिलेंडर का बड़े स्तर पर हो रहा अवैध इस्तेमाल

    एटीएस डीएसपी प्रमोद कुमार सिंह घायल जवान से मिलने पहुंचे मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल

    एटीएस डीएसपी प्रमोद कुमार सिंह घायल जवान से मिलने पहुंचे मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल

    मेदिनीनगर सेंट्रल जेल में चलाया गया छापामारी अभियान

    मेदिनीनगर सेंट्रल जेल में चलाया गया छापामारी अभियान
    error: Content is protected !!