गढ़वा: संगत मोहल्ला स्थित पंचमुखी शिव मंदिर में अवस्थित कृष्ण जी व राधा जी के मुकुट चोरी हो गई है घटना के बाबत मंदिर प्रबंधक मुरली श्याम सोनी ने बताया कि यह घटना इलाके में सनसनी फैला दी है। उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि 27 दिसंबर की सुबह जब मंदिर का गेट खोला गया, तो भगवान राधे कृष्ण का 500 ग्राम वजनी चांदी का मुकुट गायब हो गया है,
यह घटना पहले भी हो चुकी है पहले भी हुई है इससे पहले भी मंदिर से पीतल के बर्तन और घंटी की चोरी हो चुकी है। लगातार हो रही इन घटनाओं से मोहल्ले के लोग भयभीत हैं।
पुलिस को दी गई शिकायत
चोरी की घटना को लेकर गढ़वा पुलिस इंस्पेक्टर और थाना प्रभारी को लिखित शिकायत दी गई है। चोरों को पकड़ने और चोरी का माल बरामद करने की मांग की गई है।
मोहल्ले के लोग चिंतित
इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए मोहल्ले के लोगों ने प्रशासन से त्वरित कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि इस तरह की घटनाएं धार्मिक स्थलों की सुरक्षा पर सवाल खड़े करती हैं।
मंदिर प्रबंधक ने की निंदा
मंदिर प्रबंधक ने घटना की निंदा करते हुए कहा कि चोरी के बढ़ते मामलों से श्रद्धालुओं में आक्रोश है। प्रशासन से शीघ्र कार्रवाई की अपेक्षा है