
गढ़वा: भूपेंद्र सुपर मार्केट दुकान का उद्घाटन, सम्मान समारोह और टैब मोबाइल वितरण कार्यक्रम आयोजि गढ़वा के टेढ़ी हरैया में कंपनी की 8वीं दुकान का उद्घाटन हुआ। इस अवसर पर नवादा मोड़ स्थित बंधन मैरेज हॉल में भव्य सम्मान समारोह सह टैब मोबाइल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
मुख्य अतिथि कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर भूपेंद्र चौधरी ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। उनके साथ कंपनी के बोर्ड मेंबर सह जेनरल मैनेजर जयंत कुमार, बोर्ड मेंबर गिरेंद्र कुमार सिंह, पलामू जिला कॉर्डिनेटर बंदना तिवारी, और गढ़वा जिला कॉर्डिनेटर उदय कुमार विशेष रूप से उपस्थित थे
भूपेंद्र चौधरी ने बताया कि कंपनी 9 राज्यों में सफलतापूर्वक संचालित हो रही है और अब तक 16-17 लाख सदस्य इससे जुड़ चुके हैं।
गढ़वा में खुली यह 8वीं मार्ट है, जबकि 7 मार्ट पहले से कार्यरत हैं।
ग्राहकों को 100% कैशबैक और क्रेडिट कार्ड द्वारा उधार खरीदारी की सुविधा दी जा रही है।
CTO की 10% राशि से हजारों सदस्यों को मुफ्त राशन वितरित किया जाता है
कार्यक्रम में सैकड़ों डीलरों और AGM पदाधिकारियों को टैब मोबाइल देकर सम्मानित किया गया।
इसके अलावा:
पलामू जिला कॉर्डिनेटर बंदना तिवारी को बजाज पल्सर बाइक।
एजीएम इसरार अंसारी को बजाज पल्सर बाइक।
एजीएम आरती कुमारी को साइन होंडा बाइक।
गढ़वा जिला कॉर्डिनेटर उदय कुमार को प्लेटिना बाइक देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में एजीएम सुमन कुमारी, आशा कुमारी, ममता कुमारी, इसरार अंसारी, रूबी देवी, और अन्य प्रमुख डीलर उपस्थित थे।
भूपेंद्र चौधरी ने बताया कि कंपनी ग्राहकों को हरसंभव लाभ पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है और आगे भी ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन करती रहेगी।