Location: भंडरिया
हल्ला बोल कार्यक्रम का नेतृत्व भंडरिया प्रखण्ड अध्यक्ष विनीत तिग्गा ने किया। आजसू के केंद्रीय सचिव पंकज तिवारी ने अपने सम्बोधन में कहा कि प्रखण्ड कार्यालय को बिचौलियों से मुक्त करे प्रशासन। ग्रामीण जनता का काम सुलभ करने की प्रक्रिया हो लोगो को एक काम के लिए प्रखण्ड कार्यालय के चक्कर न लगाना पड़े। भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने की जरूरत है। केन्द्रीय सचिव
ने कहा कि अबुवा आवास चयन की प्रक्रिया में पारदर्शिता लाई जाए। जरूरतमंद परिवार को चिन्हित कर उन्हें अबुवा आवास उपलब्ध कराया जाए।
आजसू पार्टी के हल्ला बोल कार्यक्रम के दौरान मुख्य रूप से केन्द्रीय सदस्य अजय केशरी मीडिया प्रभारी एहसान अंसारी , महिला मोर्चा प्रखंड अध्यक्ष संगीता देवी मकसूद आलम फरजाना बीबी महफूज खान राम सिंह इत्यादि सैकड़ों लोग उपस्थित थे
रिश्वत की राशि 34000 रुपये बीपीओ ने अब तक नहीं लौटाई, विरोध में 7 जुलाई से अनिश्चित कालीन धरना देंगे दिनेश कुमार यादव
भंडरिया प्रखंड के मनरेगा योजना में भ्रष्टाचार सिर चढ़ कर बोलने लगा है। इस भ्रष्टाचार के खिलाफ जेनेवा गांव निवासी दिनेश कुमार यादव ने 7 जुलाई से भंडरिया प्रखंड कार्यालय के प्रांगण में अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दिया है। शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन के लिए अनुमंडल पदाधिकारी रंका को आवेदन देकर से आदेश मांग की है। साथ ही सुरक्षा व्यवस्था देने की भी मांग किया है। इसके पूर्व भी जनेवा गांव निवासी दिनेश कुमार यादव ने भंडरिया प्रखंड विकास पदाधिकारी को आवेदन देकर मनरेगा कर्मियों द्वारा कुप निर्माण कार्य में 34000 रुपये रिश्वत लेने की शिकायत किया था। शिकायत के बाद भी उनकी रिश्वत की राशि मनरेगा कर्मी द्वारा अभी तक नहीं लौटाई गई है । दिनेश यादव ने आरोप लगाया कि मनरेगा योजना की कुप निर्माण कार्य की स्वीकृति के नाम पर रोजगार सेवक पंचायत सेवक एवं बीपीओ के द्वारा 34000 रुपए नगद लिया गया। इसके बाद भी उनके कुप निर्माण के कार्य नहीं दिया गया। मालुम हो कि भंडरिया प्रखंड में मनरेगा योजना में पूर्व में भी पुराने तालाब में नया डोभा बनाने, जेसीबी द्वारा कुप की खुदाई कर राशि की निकासी करने, 10 वर्ष पूर्व मृत व्यक्ति के नाम से मनरेगा में राशि निकालने की शिकायत की गई है। इसके बावजूद भी अब तक किसी कर्मीयों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई।नतीजतन पदाधिकारीयों कर्मचारीयों का मनोबल बढ़ता जा रहा है। दिनेश यादव ने उक्त भ्रष्टाचार के खिलाफ प्रखंड कार्यालय प्रांगण में 7 जुलाई से अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दिया है।