Location: Garhwa
गढ़वा रंका रोड में लोटो पेट्रोल पंप के समीप हुई यह घटना।फोटो – घटना की जानकारी देते लोग।फोटो – घायल आटो चालक दिलीप लाल।फोटो – घायल चंदन मेहता।गढ़वा : एनएच 343 गढ़वा-अंबिकापुर मार्ग पर गढ़वा थाना क्षेत्र अंतर्गत लोटो गांव स्थित पेट्रोल पंप के समीप रविवार को पिकअप व आटो की टक्कर में आटो में सवार एक बालिका की मौत हो गई। जबकि आटो चालक समेत पांच लोग घायल हो गए। मृतका आकृति कुमारी 10 वर्ष पिता राजू साह पलामू जिले के पिपरा थाना अंतर्गत बभंडी गांव की रहने वाली थी। जबकि घायलों में मृतका की मां रीमा देवी, बहन नौ वर्षीय कृतिका कुमारी, भाई सात वर्षीय हर्ष कुमार, गढ़वा थाना क्षेत्र के पचपड़वा गांव निवासी आटो चालक दिलीप लाल पिता श्यामा लाल एवं पचपड़वा गांव के ही चंदन मेहता पिता नरेश महतो शामिल हैं। सभी घायलों का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है। जानकारी के अनुसार रीमा देवी के पति राजू साह दिल्ली में नौकरी करता है। जबकि रीमा देवी का गढ़वा थाना क्षेत्र के लोटो गांव में मायका है। वह लोटो गांव के शिवलाल साह की पुत्री है। बताया गया कि रीमा देवी ने स्कूल में गर्मी छुट्टी होने पर अपने बच्चों के साथ लोटो गांव स्थित मायके में आई थी। रविवार को वह अपने बच्चों के साथ बभंडी गांव के लिए आटो में सवार होकर निकली थी। इस दौरान लोटो गांव में ही पेट्रोल पंप के समीप यह घटना घटित हो गई। सामने से आए एक तेज रफ्तार पिकअप गाड़ी ने आटो में टक्कर मार दिया। इस घटना के बाद घटनास्थल के आसपास के लोगों की मदद से सभी घायलों को सदर अस्पताल भेजवाया गया। सदर अस्पतल के चिकित्सक ने आकृति कुमारी को मृत घोषित कर दिया । इसकी जानकारी मिलने पर गढ़वा थाना पुलिस ने सदर अस्पताल पहुंचकर आकृति कुमारी के शव को अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा कर मृतका के स्वजनों को सौंप दिया। इस घटना को लेकर मृतका के परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है ।