
Location: पलामू
मेदिनीनगर। पलामू में लगातार बढ़ती गर्मी को देखते हुए सदर प्रखंड के रजवाडीह पंचायत के मुखिया सह अधिवक्ता अनुज त्रिपाठी ने आमजनों से अपील किया है।कहा कि लोग अपने-अपने घरों में छायादार पौधा जरूर लगाए ताकि इस प्रचंड गर्मी से हमे राहत मिल सके।सुबह होते ही सूरज की तपिश असहनीय होने लग रही है जिस वजह से रोजी रोटी की तलाश में मजबूरन घर से बाहर निकलने वाले लोग एवं पशु पक्षी हलकान परेशान हैं। पानी की बूंद बूंद के लिए इंसान और पशु पक्षियों को तरसते देखा जा सकता है। इंसान तो इंसान है, उसके पास जुगाड़ टेक्नोलॉजी है वो किसी तरह अपनी भूख और प्यास मिटा लेता है पर मूक पशु पक्षियों की हालत बहुत ही बदतर है जो कि अपनी पीड़ा व्यक्त तक नहीं कर सकते। कुछ संवेदनशील लोगों ने अपने घर के बाहर इनके लिए नाद, बाल्टी या टब में पानी की व्यवस्था की है पर यह पर्याप्त नहीं। ऐसे में ये बेजुबान पशु पक्षी इधर से उधर भटकते दिखते हैं और प्यास से व्याकुल होकर बहुत बार दम तोड़ देते हैं। हम सभी अगर ठान लें कि घर या आसपास की जमीन पर कम से कम एक पौधा लगाएंगे और उसकी रक्षा करेंगे तो काफी हद तक इससे गर्मी से राहत मिल सकती है।पलामू को रेगिस्तान होने से बचाना है तो हर घर पेड़ लगाना होगा।उन्होंने कहा की गर्मी के मौसम में पेड़ कई तरह से फायदेमंद होते हैं। ये हमें छाया और आश्रय प्रदान करते हैं, जिससे गर्मी से राहत मिलती है। साथ ही, पेड़ वायु प्रदूषण को कम करते हैं और हवा को साफ करते हैं। पेड़ हमारी हवा को साफ करते हैं, हमारे पानी को फ़िल्टर करते हैं और हमारे शहरों में तूफानी लहरों और बाढ़ को भी धीमा करते हैं। पेड़ छाया भी प्रदान करते हैं और हमारे शहरों को 10 डिग्री तक ठंडा करते हैं, जो शहरी क्षेत्रों में गर्मी से संबंधित मौतों को रोकने में मदद कर सकता है।