
भवनाथपुर। यूपी के नीरूइया दामर घाटी के पास शुक्रवार देर शाम तिलक बारात लेकर जा रही एक ऑटो दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में एक बाराती की मौत हो गई, जबकि एक अन्य घायल हो गया।
मृतक की पहचान घुराई चेरो पिता जवाहिर चेरो के रूप में हुई है, जबकि घायल विनय सिंह पिता प्रसाद सिंह हैं। दोनों अरसली दक्षिणी पंचायत के हेसलदाग गांव के निवासी बताए जा रहे हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तिलक बारात यूपी जा रही थी। विंढमगंज से कौन मार्ग में नीरूइया दामर के पास एक बाइक को बचाने के प्रयास में ऑटो अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। घटना में एक बाराती की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य लोग घायल हो गए।

170 total views , 4 views today