
Location: पलामू
जरासंध पूजा समिति के जिला अध्यक्ष सतीश चंद्रवंशी ने अपने देखरेख में मृतक का करवाया पोस्टमार्टम
मेदिनीनगर।शहर थाना क्षेत्र के हमीदगंज मोहल्ला निवासी ललन चंद्रवंशी के पुत्र संदीप चंद्रवंशी उम्र 40 वर्ष की ट्रेन की चपेट में आकर शुक्रवार की दोपहर मौत हो गई। जानकारी के अनुसार संदीप चंद्रवंशी शुक्रवार की दोपहर किसी काम से सूदना गया था।उधर से घर लौटने के क्रम में सूदना रेलवे क्रॉसिंग पार करते समय अचानक वह ट्रेन की चपेट में आ गया।जिसके कारण घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। इसके बाद स्थानीय लोगों के द्वारा इस घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। घटना की जानकारी मिलने पर टिओपी 3 प्रभारी भूपेंद्र कुमार सिंह और टाइगर मोबाइल के जवान घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए मेदनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया।वही जानकारी मिलने पर जरासंध पूजा समिति के पलामू जिला अध्यक्ष सतीश चंद्रवंशी और समाजसेवी शैलेश चंद्रवंशी शनिवार की सुबह पोस्टमार्टम हाउस पहुंचकर अपने देखरेख में मृतक संदीप चंद्रवंशी का पोस्टमार्टम करवाया।बताते चले कि मृतक संदीप चंद्रवंशी बहुत ही गरीब व्यक्ति था वह किसी तरह मजदूरी कर अपना और अपने परिवार का भरण पोषण करता था।उसकी मौत हो जाने से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।मृतक के दो छोटे बच्चे भी हैं।