
Location: पलामू
मेदिनीनगर।पड़वा थाना क्षेत्र के कजरी गांव में ट्रक और कार की टक्कर में टिओपी 3 टाइगर मोबाइल के जवान सतेंद्र यादव और उनके साथ में कार पर सवार दो अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके बाद स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा सभी घायलों को इलाज के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया।जहां इलाज के बाद तीनों व्यक्ति खतरे से बाहर है। वहीं घटना की जानकारी मिलने पर अस्पताल पुलिस चौकी के एएसआई नीरज कुमार सिंह, टिओपी 3 प्रभारी भूपेंद्र सिंह,पुलिस जवान महेंद्र कुमार,पुलिस मेंस एसोसिएशन के उपाध्यक्ष जयप्रकाश पुरी,एसोसिएशन के मंत्री लालू उरांव,कोषाध्यक्ष विक्रांत दुबे, केंद्रीय सदस्य मोहम्मद इशरायल, टाइगर मोबाइल के राकेश कुमार सिंह,रोहित कुमार,जवान परवेज खान सहित अन्य पुलिसकर्मी अस्पताल पहुंचकर दोनों घायलों का इलाज अपने देखरेख में करवाया।वही घटना की जानकारी मिलने पर घायलों के परिजन अस्पताल पहुंच कर इलाज के बाद सभी को अपने घर ले गए।जानकारी के अनुशार टाइगर मोबाइल के जवान सतेंद्र यादव टिओपी से छुट्टी लेकर कार पर सवार होकर अपने घर जा रहे थे।इसी बीच रास्ते में कजरी गांव के पास एक ट्रक ने उनके कार को टक्कर मार दी।जिसमें टाइगर मोबाइल के जवान सतेंद्र कुमार सहित दो अन्य लोग घायल हो गए।वही घटना के बाद पड़वा थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर दोनों वाहनों को जप्त कर थाना ले गई है।