
Location: Garhwa
गढ़वा: जीएन कॉन्वेंट स्कूल में ग्रीष्मकालीन अवकाश के अवसर पर चार दिवसीय निःशुल्क समर कैंप की शुरुआत हुई। पहले ही दिन बच्चों में उत्साह और उमंग की लहर देखने को मिली। यह समर कैंप बच्चों की रचनात्मकता, आत्मविश्वास, सामाजिक सहभागिता और मानसिक क्षमताओं को निखारने की दिशा में एक सराहनीय पहल है।
विद्यालय के निदेशक एवं शिक्षाविद् मदन केशरी ने अपने संबोधन में कहा कि समर कैंप बच्चों को एक स्वतंत्र और सुरक्षित वातावरण प्रदान करता है, जहां वे खेल-खेल में सीखने का आनंद लेते हैं। यह न सिर्फ पढ़ाई के बोझ से राहत देता है, बल्कि बच्चों को आत्म-अभिव्यक्ति और रचनात्मकता के नए आयाम भी देता है। उन्होंने कहा कि ऐसे कैंप बच्चों में निर्णय लेने की क्षमता, जिम्मेदारी और जवाबदेही की भावना को भी विकसित करते हैं।
कैंप के दौरान बच्चों ने विभिन्न सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। पेंटिंग, ग्रुप डिस्कशन, खेल, कहानी लेखन, और अन्य रचनात्मक अभ्यासों के माध्यम से बच्चों की प्रतिभा सामने आई। विद्यालय की शिक्षिका टीम द्वारा आयोजित गतिविधियों में बच्चों की सहभागिता ने यह सिद्ध कर दिया कि इस प्रकार के शिविर उनके सर्वांगीण विकास के लिए आवश्यक हैं।
समर कैंप का उद्देश्य बच्चों को एक ऐसा मंच देना है जहां वे अपनी छिपी हुई क्षमताओं को पहचान सकें, दूसरों के साथ सहयोग करना सीखें और विविधता को अपनाते हुए सामूहिकता के भाव को विकसित करें। इसमें भाग लेने वाले बच्चों ने न सिर्फ मनोरंजन किया, बल्कि कई शिक्षाप्रद अनुभव भी प्राप्त किए।
कार्यक्रम को सफल बनाने में उपप्राचार्य बसंत ठाकुर एवं शिक्षक खुर्शीद आलम, मुकेश भारती, वीरेंद्र शाह, विकास कुमार, कृष्ण कुमार, ऋषभ श्रीवास्तव, नीरा शर्मा, सरिता दुबे, नीलम कुमारी, सुनीता कुमारी, पूजा प्रकाश, रागिनी, शिवानी और संतोष प्रसाद की भूमिका अत्यंत सराहनीय रही।