
Location: कांडी
कांडी (प्रतिनिधि): झारखंड परियोजना निदेशक के निर्देश पर गुरुवार को कांडी प्रखंड के सभी विद्यालयों में खेल महोत्सव का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में कक्षा 1 से 5 तक के बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
आयोजन के दौरान छोटे बच्चों में खेलों को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। महोत्सव में विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं, जिनमें तीन-पैर रेस, रस्सी कूद, गोली-चम्मच रेस, बैलून रेस, बोरा रेस, बिस्कुट रेस, मेंढक रेस और 30 मीटर दौड़ शामिल थीं।
प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को उपहार और पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस आयोजन से बच्चों के बीच खुशी का माहौल देखा गया और उनमें खेलों के प्रति रुचि बढ़ाने का अवसर मिला।