Location: Garhwa
गढ़वा: कांडी प्रखंड कार्यालय में सोमवार को बीडीओ राकेश सहाय के नेतृत्व में एक दिवसीय आयुष्मान कार्ड जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में उपस्थित लोगों को आयुष्मान भारत योजना के तहत कार्ड बनाने की तकनीकी जानकारी दी गई।
बीडीओ ने बताया कि इस योजना के माध्यम से लाभुकों को पांच लाख रुपये तक का निःशुल्क उपचार उपलब्ध होगा। इच्छुक लाभार्थी अपने राशन कार्ड, आधार कार्ड और बैंक खाते के विवरण के साथ सीएसपी केंद्र पर जाकर आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं।
उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा है कि इस योजना का लाभ समाज के हर वर्ग तक पहुंचे। शिविर में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी गोविंद सेठ, प्रखंड उच्च वर्गीय लिपिक अनूप कुमार, कंप्यूटर सहायक ओम प्रकाश, राजीव कुमार और पंचायत सचिव समेत कई लोग मौजूद थे।