
Location: Manjhiaon
मझिआंव प्रखंड के सभी नौ पंचायतों के कुल 104 वार्ड सदस्यों का 05 वें फेज का तीन दिवसीय प्रशिक्षण 18जुलाई दिन गुरुवार से सुरु हो गया ।जिसका शुभारंभ प्रखंड कार्यालय के सभागार में आयोजित कार्यक्रम का बीडीओ सतीश भगत द्वारा दीप प्रज्वलित कर उदघाटन किया गया।इसके बाद मास्टर ट्रेनर द्वारा वार्ड सदस्यों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण सुरु हुआ किया गया।इस सम्बंध में बीडीओ सतीश भगत ने बताया कि पहले बैच में पुरहे के 10,टड़हे के12,रामपुर के 13,सोनपुरवा के12एवं बोदरा पंचायत के 09 वार्ड सदस्यों का प्रशिक्षण 18जुलाई को पंचायत भवन करमडीह में तथा दूसरे बैच में प्रखंड कार्यालय के सभागार में तलशबरिया के 11,खरसोता के 12,मोरबे के 14 एवं करमडीह पंचायत के 11वार्ड सदस्यों को मास्टर ट्रेनर द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है।दोनों स्थानों पर एक ही समय पर गुरुवार से तीन दिनों तक सुबह 10 बजे से प्रशिक्षण सुरु हो गया है जो 20 जुलाई तक चलेगा।इस मौके पर मुखिया प्रतिनिधि इंतखाब खां, कार्तिक कुमार, एवं ट्रेनर सहित अन्य वार्ड सदस्य उपस्थित थे।