चिला मुख्यालय गढ़वा सहित जिले के विभिन्न हिस्सों में विश्वकर्मा पूजा के मौके पर श्रद्धालुओं ने भक्ति भाव से शिल्पकार भगवान विश्वकर्मा की पूजा अर्चना की ।इस मौके पर जहां लोगों ने अपने-अपने घरों में भगवान विश्वकर्मा की पूजा अर्चना की, वहीं दूसरी ओर विभिन्न प्रतिष्ठानों में पूजा पंडाल बनाकर भगवान विश्वकर्मा की मूर्ति स्थापित कर भव्य तरीके से पूजा अर्चना किया गया
मेराल प्रखंड मुख्यालय सहित ग्रामीण इलाकों में मंगलवार को सृष्टि के रचयिता भगवान विश्वकर्मा की पूजा अर्चना धूमधाम से की गई। मुख्यालय के विभिन्न दुकानों, गैरेज तथा रेलवे-स्टेशन साइडीग पर भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा स्थापित कर विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की गई। इसके अलावे भी लोगो ने अपने घरों और कई प्रतिष्ठानों में भगवान विश्वकर्मा की पूजा श्रद्घा भक्ति के साथ की गई। सुबह से ही मौसम के बदले रुख के बावजूद पूजा अर्चना की धूम रही। प्रायः हरेक घरों में लोग सुबह से ही अपने वाहन को धोने और सजाने संवारने में जुटे रहे और उसके बाद पूजा अर्चना किया।