मेराल पुलिस ने मास्टरमाइंड मुन्ना चौधरी को गिरफ्तार कर भेजा जेल
मेराल। एसपी दीपक कुमार पांडे के निर्देश पर गुरुवार की रात रमना थाना क्षेत्र के हारादाग कला गांव से समरसेबल मोटर चोरी गिरोह के सरगना मुन्ना चौधरी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
पत्रकार वार्ता के दौरान एसडीपीओ नीरज कुमार ने बताया कि मुन्ना चौधरी, जो कि पूर्व मुखिया ललन चौधरी का पुत्र है, लंबे समय से फरार चल रहा था और समरसेबल मोटर चोर गिरोह का मास्टरमाइंड है। एसपी को सूचना मिली थी कि मुन्ना चौधरी अपने घर पर आया हुआ है। इसके बाद थाना प्रभारी विष्णु कांत के नेतृत्व में एक विशेष टीम बनाकर उसे गिरफ्तार किया गया।
चोरी की घटना और बरामदगी:
एसडीपीओ ने बताया कि 29 मार्च 2024 की रात मेराल थाना क्षेत्र के अकलवानी गांव में एक दुकान में समरसेबल मोटर चोरी हुई थी, जिसके संबंध में थाना में मामला दर्ज था। इससे पहले भी चोरी की गई 10 समरसेबल मोटर के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था।
मुन्ना चौधरी पिछले 9 महीनों से फरार था। 19 दिसंबर की रात को उसे उसके घर से गिरफ्तार किया गया और उसकी निशानदेही पर चोरी किए गए 6 मोटर पंप बरामद किए गए। इनमें दो टुल्लू पंप, एक सोलर पंप समरसेबल और तीन अन्य समरसेबल पंप शामिल हैं।
छापेमारी दल की भूमिका:
एसडीपीओ नीरज कुमार के निर्देशन में गठित छापेमारी दल में थाना प्रभारी विष्णु कांत, पुलिस अवर निरीक्षक रवि कुमार, दीपक पासवान, जमादार आशीर्वाद महतो और रिजर्व गार्ड के जवान शामिल थे।