Location: Shree banshidhar nagar
श्री बंशीधर नगर (गढ़वा) के जंगीपुर स्थित पेट्रोल पंप के समीप निवासी और रिटायर बीएसएलकर्मी योगेश्वर तिवारी (80 वर्ष) का मंगलवार को उनके निवास स्थान पर निधन हो गया। उनके निधन की खबर मिलते ही इलाके में शोक की लहर दौड़ गई। दूर-दराज के क्षेत्रों और आस-पास के लोगों ने उनके अंतिम दर्शन के लिए उनके घर का रुख किया और शोक संतप्त परिजनों को सांत्वना दी।
निधन की सूचना मिलते ही विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता भी उनके अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे। इसमें सांसद प्रतिनिधि मुकेश चौबे, राजीव रंजन तिवारी, कमलेश्वर पांडेय, मुक्तेश्वर पांडेय, वरिष्ठ समाजसेवी अन्नू दुबे, समाजवादी पार्टी के भावी विधायक प्रत्याशी उमेंद्र कुमार यादव, महेंद्र चंद्रवंशी, जोखू प्रसाद, और वीरेंद्र चंद्रवंशी सहित अन्य कई प्रमुख लोग शामिल रहे।
स्वर्गीय योगेश्वर तिवारी अपने पीछे भरा-पूरा परिवार छोड़ गए हैं, जिसमें उनके तीन पुत्र, पुत्रवधू और दो नाती शामिल हैं। उनका अंतिम संस्कार वाराणसी के मणिकर्णिका घाट पर स्थित मुक्तिधाम पर किया गया। मुखाग्नि उनके बड़े पुत्र पंकज कुमार तिवारी उर्फ गुड्डू ने दी।
सरल, मृदुलभाषी और हंसमुख स्वभाव के योगेश्वर तिवारी भवनाथपुर प्रखंड के तुलसीदामन माइंस (बीएसएल) में सुपरवाइजर के पद से वर्ष 2008 में सेवानिवृत्त हुए थे। उन्होंने अपने बच्चों को हमेशा शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित किया। सेवानिवृत्ति के बाद वे भक्ति भाव में लीन हो गए और भगवान हनुमान जी के परम भक्त बन गए। उन्होंने भवनाथपुर मोड़ स्थित हनुमान मंदिर में निस्वार्थ भाव से सेवा करना शुरू किया। अपने निजी खर्चे से उन्होंने मंदिर में साउंड सिस्टम, सफाई व्यवस्था, और अन्य आवश्यक कार्यों को अंजाम दिया।
शोकाकुल परिवार में उनके पुत्र पंकज तिवारी, नीरज तिवारी, छोटे पुत्र धीरज तिवारी, बैजनाथ तिवारी, और अन्य पारिवारिक सदस्य शामिल हैं। उनके निधन से शहर में गहरी शोक की भावना है, और लोगों ने उनके योगदान और विनम्र स्वभाव की सराहना की है।