Location: Garhwa
“स्वच्छता ही सेवा” अभियान की राज्य स्तरीय शुभारंभ मिथिलेश कुमार ठाकुर, माननीय मंत्री पेयजल एवं स्वच्छता विभाग तथा पर्यटन, कला, संस्कृति, खेलकुद एवं युवा कार्य विभाग, झारखंड सरकार की अध्यक्षता में गढ़वा जिला स्थित रामबाँध तालाब सोनपुरवा, गढ़वा से किया गया।
“स्वच्छता ही सेवा” के राज्य स्तरीय शुभारंभ के अवसर पर माननीय मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि 02 अक्टूबर 2024 को राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की जयंती के अवसर पर उन्हें श्रद्धांजली अर्पित करने के लिए प्रत्येक वर्ष इस तिथि को राष्ट्रीय स्तर पर स्वच्छ भारत दिवस के रूप में मनाया जाता है। वर्ष 2017 से प्रत्येक वर्ष “स्वच्छता ही सेवा” अभियान मनाया जा रहा है, जिससे लोगों में स्वच्छता के प्रति सोच को बदला जा सके एवं लोग सामुहिक रूप से अपने क्षेत्रों/गांवों को स्वच्छ रखने में अपनी भूमिका को निभा सकें। इस वर्ष हम स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) की 10 वीं वर्षगाँठ भी मना रहें हैं।
इस उपलब्धि के सम्मान में 17 सितम्बर 2024 से 01 अक्टूबर 2024 तक “स्वभाव स्वच्छता संस्कार स्वच्छता” विषय के साथ “स्वच्छता ही सेवा” अभियान मनाया जा रहा है एवं 02 अक्टूबर 2024 को राष्ट्रीय स्तर पर स्वच्छ भारत दिवस मनाया जाएगा। यह अभियान तीन प्रमुख गतिविधियों के आधार पर आयोजित की जायेगी।
इसके तहत प्रथमतः स्वच्छता की भागीदारी, जिसमें ग्राम स्तर पर स्वच्छता शपथ ग्राम सभा, विभिन्न केन्द्रों यथा आंगनबाड़ी केन्द्र, विद्यालयों/महाविद्यालयों पर स्वच्छता प्रतियोगिताऐं, स्वच्छता रैली, वृक्षारोपण, कचरे से कला, पुर्नचक्रित उत्पादों की बिक्रि, रात्री चौपाल इत्यादि गतिविधियों का आयोजन कर लोगों को स्वच्छता के प्रति प्रेरित किया जाएगा।
दूसरी गतिविधि में सम्पूर्ण स्वच्छता, जिसमें स्वच्छता लाक्षत इकाई का साफ-सफाइ हेतु श्रमदान के साथ मेगा साफ-सफाई अभियान यथा- सरकारी/निजी कार्यालय परिसर, विभिन्न जल श्रोतों नदी/तालाब/नाला, सड़क, बस स्टैण्ड, बाजार हाट, रेलवे स्टेशन, कचरा डंप क्षेत्रों व्यक्तिगत/सार्वजनिक शौचालयों इत्यादि की साफ-सफाई किया जाएगा।
तीसरी गतिविधि सफाई मित्र सुरक्षा शिविर जिसके अंतर्गत सफाई मित्रों के स्वास्थय की जांच हेतु स्वास्थ्य शिविर का आयोजन एवं सफाई मित्रों के कल्याण हेतु विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुँचाने के लिए कैंप लगाकर व्यवस्थाओं को सुनिश्चित किया जाएगा।
इस अवसर पर माननीय मंत्री ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वच्छता के प्रति हम हमेशा ही सचेत रहते हैं परंतु वर्तमान में व्यक्तिगत स्तर के साथ सामुदायिक स्तर पर भी स्वच्छता के बारे में सोचने की आवश्यकता है। स्वच्छता की आदतों को अपनाकर एक परिवार औसतन 50000/- रूपये की बचत करता है। इस वर्ष का थीम “स्वभाव स्वच्छता संस्कार स्वच्छता” एक बड़ा शब्द है, जो यह स्पष्ट करता है कि यह हमारे संस्कार से भी जुड़ा मामला है। सफाई कर्मियों की ही देन है कि उनके सहयोग से शहरों एवं गाँवों में स्वच्छता दिखती है। हमें सफाई कर्मियों को सम्मान देने के साथ-साथ एक कदम आगे बढ़ानें की भी आवश्यकता है। हम स्वच्छता पर ऐसा कार्य करें कि हमें इस तरह की अभियान मनाने की जरूरत ही नहीं पड़े। आइये हम एक कदम स्वच्छता की ओर चलें और अपने गाँव/मुहल्ले के साथ सार्वजनिक स्थलों को भी साफ एवं स्वच्छ करने में अपनी भूमिका निभायें।
इसके साथ ही माननीय मंत्री द्वारा एक पेड़ माँ के नाम के तहत पौधा भी लगाया गया। अर्थात वृक्षारोपण किया गया। साथ ही सभी प्रतिभागियों को स्वच्छता शपथ भी दिलाया गया एवं रामबांध तालाब में श्रमदान कर कचरों को साफ करते हुए स्वच्छता का संदेश दिया गया।
इस अवसर पर उपायुक्त शेखर जमुआर, संयुक्त सचिव -सह- संयुक्त निदेशक, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, झारखंड रांची, उपविकास आयुक्त पशुपतिनाथ मिश्रा समेत जिला स्तरीय अन्य पदाधिकारी व काफी संख्या में लोग उपस्थित थें।