गढ़वा : लायंस क्लब ऑफ़ गढ़वा ग्रीन और श्री भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति के संयुक्त तत्वावधान में आगामी 1 सितंबर, रविवार को निःशुल्क कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण जाँच शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर राजकीय कन्या मध्य विद्यालय, मेन रोड स्थित जवाहर मेडिकल हॉल के बग़ल में आयोजित किया जाएगा। शिविर में रांची से आई डॉक्टरों की टीम कटे हुए हाथ-पैर वाले मरीजों के अंग की मापी करेगी और उन्हें कृत्रिम अंग प्रत्यारोपित किया जाएगा। इसके साथ ही जो मरीज सुन नहीं सकते, चल नहीं सकते, उन्हें निःशुल्क श्रवण यंत्र, वैशाखी, ब्लाइंड स्टिक, ट्रायसाइकल और व्हील चेयर देने के लिए रजिस्ट्रेशन किया जाएगा। 15 दिन बाद एक और शिविर लगाकर कृत्रिम अंग और अन्य उपकरणों का वितरण किया जाएगा।
सभी दिव्यांग जनों से अनुरोध है कि वे अपना रजिस्ट्रेशन निम्न स्थानों पर सुनिश्चित करें: 1. जवाहर मेडिकल हॉल – स्थान: मेन रोड, गढ़वा – मोबाइल नंबर: 9386451510 2. यूनिक मेडिकल हॉल – स्थान: बंशीधर नगर – मोबाइल नंबर: 7236096215 शिविर का समय सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक रहेगा। मरीज अपने साथ आधार कार्ड की फोटोकॉपी और एक पासपोर्ट साइज फोटो लेकर आएं।