Location: विशुनपुरा
विसुनपुरा :
प्रखंड मे मंगलवार को तेज हवा के साथ आफत वनकर आई वारिस ने प्रखंड के कई गांवों में आधे दर्जन से अधिक कच्चा मकान बारिश में गिर गए.
वही कई पेड़ पौधे भी जड़ से उखड़ गए.
चितरी गांव निवासी विनय यादव पिता अवध प्रसाद यादव का पक्का मकान गिर कर ध्वस्थ हो गया.
वही पिपरी खुर्द निवासी भोला शर्मा का कच्चा मकान गिर गया जिससे घर में रखे खाद सामग्री के साथ अन्य सामान भी दब गया.
वही पिपरीखुर्द के नन्हकू चौधरी तथा लक्ष्मी साह का मकान भी छतिग्रस्त हो गया.
वही पिपरीकला गांव के मदन यादव, जितेंद्र वियार का चार दिवारी क्षतिग्रस्त हो गया.
साथ ही पिपरीकला निवासी फूलकुमारी देवी पति अमर भुईया का मकान गिर जाने से मड़ई बनाकर रात गुजारने को विवश हो गई है.
कोचेया निवासी आनन्द प्रताप देव का खपड़ैल मकान भी बारिश में ध्वस्थ हो गया.
तेज हवा के साथ आफत बनकर आई तूफानी बारिश मे कईयों का मकान गिर जाने से लाखो रुपये का नुकसान पहुंचा है.