युवा आजसू के प्रदेश संयोजक सह गढ़वा जिला प्रभारी रविंद्र नाथ ठाकुर ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए मंत्री मिथिलेश ठाकुर पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि मंत्री जी को चुनावी हार का डर अभी से सताने लगा है, जिसके कारण चुनाव की घोषणा से पहले ही वे बाहरी नेताओं को बुलाकर गढ़वा में लगातार कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं।
रविंद्र नाथ ठाकुर का आरोप है कि इन कार्यक्रमों के नाम पर खुलेआम पैसों का खेल हो रहा है, जिससे गढ़वा की जनता परेशान और अस्त-व्यस्त हो गई है। पिछले दो दिनों से शहर की सड़कों पर यातायात अव्यवस्थित हो गया है, और आम लोग इस असुविधा का सामना कर रहे हैं।
उन्होंने आगे कहा कि महिलाओं के बीच भ्रम फैलाया जा रहा है कि यदि वे कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगी, तो उन्हें ‘मईया सम्मान निधि’ से मिलने वाली राशि नहीं मिलेगी। इसी तरह के अन्य प्रलोभन देकर भीड़ को इकट्ठा किया जा रहा है, जिससे जनता को गुमराह किया जा रहा है।
ठाकुर ने यह भी कहा कि इस बार चुनाव में गढ़वा की जनता इन सब षड्यंत्रों को समझेगी और मंत्री मिथिलेश ठाकुर को सही रास्ता दिखाएगी।