Location: Garhwa
गढ़वा शहर के चिनिया मोड़ स्थित मां काली स्थान में 10 दिसंबर से 5 दिवसीय श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ का आयोजन किया जाएगा। महायज्ञ की शुरुआत जलयात्रा से होगी और यज्ञ 11 दिसंबर से प्रारंभ होकर 15 दिसंबर को पूर्णाहुति के साथ समापन होगा। महायज्ञ में जगतगुरु स्वामी दामोदर प्रपन्नाचार्य जी की उपस्थिति होगी, और प्रतिदिन शाम 5 बजे से रात 9 बजे तक प्रवचन का आयोजन किया जाएगा। यह महायज्ञ गढ़वा में श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ का पहला आयोजन है, जबकि 2008 में वन विभाग में सुदर्शन यज्ञ आयोजित हुआ था। मां काली स्थान मंदिर परिवार द्वारा इस महायज्ञ को सफल बनाने के लिए विशेष तैयारी की जा रही है, और यज्ञ में अयोध्या सहित अन्य स्थानों से आचार्यों का आगमन होगा। इसके साथ ही, डॉ. दीपक मिश्र की मंडली संगीतमत कथा प्रस्तुत करेगी। स्थानीय लोग इस धार्मिक आयोजन को लेकर उत्साहित हैं और तैयारियों में जुटे हुए हैं।