Location: Ramana
रमना प्रखंड मुख्यालय के मूर्ति टोला बगौन्धा स्थित श्री हनुमान मंदिर गंगा तालाब छठ पूजा घाट परिसर में छठ पूजा की तैयारियों के लिए समिति और ग्रामीणों की बैठक सुदर्शन बियार की अध्यक्षता में रविवार को संपन्न हुई। बैठक में महापर्व छठ के दौरान विधि-व्यवस्था सुनिश्चित करने और श्री हनुमान मंदिर के गुंबद के प्लास्टर कार्य पर चर्चा की गई। सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि विगत वर्षों की तरह इस वर्ष भी सूर्य भगवान की प्रतिमा घाट पर स्थापित कर पूजा की जाएगी। साथ ही, छठ घाट और मंदिर को आकर्षक ढंग से सजाने, टेंट, रौशनी और साउंड की व्यवस्था करने के साथ मंदिर के प्लास्टर कार्य को जारी रखने पर सहमति बनी। इसके अलावा, चबूतरे के लिए लोहे की सीढ़ी बनवाने और सूर्य भगवान की प्रतिमा के लिए स्टील का टेंट लगाने का निर्णय भी लिया गया।
बैठक में आसन्न विधानसभा चुनावों के मद्देनजर आदर्श आचार संहिता का पालन करने का भी संकल्प लिया गया। विगत वर्षों की तरह प्रशासन से अनुमति मिलने के बाद इस वर्ष भी छठ पूजा घाट पर वाराणसी और ओबरा (उत्तर प्रदेश) के कलाकारों द्वारा भक्ति जागरण का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। अगली और अंतिम बैठक 2 नवंबर को निर्धारित की गई है।
बैठक में नरेश साह, सुनील प्रजापति, रामलाल बियार, मनोज साह, मनोज गुप्ता, पपू बियार, दुर्गा बियार, रामदेव प्रजापति, कुलदीप प्रजापति, सोमारू बियार, राजश्री बियार, मोती बियार, देव कुमार साह, मनोहर बियार, सुरेश प्रजापति, राजबली बियार, महेन्द्र प्रसाद गुप्ता आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।