बिरसा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का जिला स्तरीय कार्यशालासंम्पन्न

Location: Garhwa

उप विकास आयुक्त पशुपतिनाथ मिश्रा की अध्यक्षता में बिरसा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (B-PMFBY) का जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन समाहरणालय के सभाकक्ष में किया गया। कार्यशाला में मुख्य रूप से सभी प्रखंड कृषि पदाधिकारी, एटीएम, बीटीएम, एफपीओ, किसान मित्र, एचडीएफसी एर्गो कंपनी के प्रतिनिधि, माननीय सांसद पलामू लोकसभा क्षेत्र के प्रतिनिधि, माननीय विधायक गढ़वा, भवनाथपुर एवं विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र के प्रतिनिधि आदि उपस्थित थें, जिनके बीच कार्यशाला के माध्यम से फसल बीमा योजना के तहत प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया।

उपस्थित सभी लोगों के बीच प्रोजेक्टर के माध्यम से योजना की संपूर्ण जानकारी दी गई एवं प्रशिक्षण के दौरान उपस्थित लोगों को बताया गया कि कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग (सहकारिता प्रभाग) अन्तर्गत किसानों की बिरसा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अन्तर्गत खरीफ फसल- 2024 हेतु फसल बीमा करायी जा रही है। फसल बीमा के लिए आवेदक किसानों को बैंक खाते के सत्यापन हेतु token राशि के रुप में किसानों को सिर्फ 01 (एक) रुपया देना होगा। इससे छोटे और मध्यम वर्ग के किसानों को फायदा होगा एवं ज्यादा से ज्यादा किसानों को इसका लाभ मिलेगा। यह योजना चालू है, इसके लिए ऋणी किसान, अधिसूचित बैंक ग्रामीण बैंक के द्वारा के०सी०सी० धारक किसानों का बिमा कराया जायेगा एवं गैर ऋणी किसान सहकारी शाख समितियों झारखण्ड राज्य सहकारी बैंक, प्रज्ञा केन्द्र (CSC) एवं इस योजना के पोर्टल www.pmfby.gov.in पर ऑनलाईन स्वतः आवेदन farmer login के माध्यम से किया जा सकता है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 31.08.2024 तक है। झारखण्ड सरकार ने बिरसा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के लिए किसानों का पंजीकरण शुरु किया है। पंजीकरण कराने में आधार कार्ड, पासबुक की छायाप्रति, भूमि स्वामित्व संबंधी प्रपत्र, बटाई प्रमाण पत्र (बटाई कृषक होने पर) फसल बुआई का स्व-सत्यापित प्रमाण पत्र एवं मोबाईल नम्बर वांछित है।

झारखण्ड राज्य में भारत सरकार DOA&FW की प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना को बिरसा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के नाम से वित्तीय वर्ष 2024-25 में खरीफ मौसम से राज्य में पुनः क्रियान्वयन किये जाने की स्वीकृति प्रदान की गयी है एवं योजना के क्रियान्वयन हेतु जारी दिशानिर्देश एवं पुनर्गठित मार्गदर्शिका में वर्णित दिशा निर्देशों तथा राज्य स्तरीय फसल बीमा समन्वय समिति (SLCCCI) द्वारा लिये गये निर्णय के आलोक में बिरसा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (B-PMFBY) के अन्तर्गत झारखण्ड राज्य में मौसम खरीफ- 2024 के लिए अगहनी धान एवं भदई मकई (Aghani Paddy & Bhadai Maize) फसल एवं रबी 2024-25 तथा रबी 2025-26 के लिए गेहूँ, आलू, राई-सरसो एवं चना (Wheat, Rapeseed Mustard, Gram & Potato) फसलों को अधिसूचित किया गया है। उप विकास आयुक्त द्वारा मौके पर उपस्थित सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, एटीएम, बीटीएम, किसान मित्र, एफपीओ समेत अन्य संबंधितों से इस योजना का व्यापक प्रचार प्रसार करने एवं लोगों को इसके बारे में ज्यादा से ज्यादा जानकारी देते हुए योजना के अंतर्गत फसल बीमा कराने की अपील की गई। योजना से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए जिला सहकारिता कार्यालय एवं प्रखंड कार्यालय या कृषि रक्षक का टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 14447 पर संपर्क करने की बात कही गई। साथ ही फसल बीमा कराने हेतु अथवा योजना की अधिक जानकारी के लिए बैंक शाखा, जन सेवा केंद्र, बीमा कार्यालय एवं वेबसाइट www.pmfby.gov. in पर संपर्क करने की बात कही गई।

उक्त कार्यशाला में उपरोक्त के अतिरिक्त जिला जिला परिषद अध्यक्ष शांति देवी, जिला परिषद सदस्य -सह- कृषि एवं उद्योग समिति के सभापति शंभू राम, जिला सहकारिता पदाधिकारी नीलम कुमारी, जिला योजना पदाधिकारी संजीव कुमार सिंह, जिला कृषि पदाधिकारी शिव शंकर प्रसाद आदि उपस्थित थें।


Loading

आपकी राय महत्वपूर्ण है!

इस समाचार पर आपकी क्या राय है? कृपया हमारे लेख को लाइक या डिसलाइक बटन से रेट करें और अपनी प्रतिक्रिया कमेंट सेक्शन में साझा करें। आपके विचार और सुझाव हमारे लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं और हमें बेहतर सेवा देने में मदद करेंगे। धन्यवाद!

  • Vivekanand Upadhyay

    Location: Garhwa Vivekanand Updhyay is the Chief editor in AapKiKhabar news channel operating from Garhwa.

    –Advertise Here–

    News You may have Missed

    मझिआंव: बिजली बिल कैंप में 97 हजार रुपये की राजस्व वसूली

    राजा पहाड़ी शिव मंदिर में रूद्र चंडी महायज्ञ का समापन

    अधिकांश एग्जिट पोल में झारखंड में भाजपा की वापसी, 45 से 50 सीट मिलने का अनुमान, अंतिम चरण में 68% मतदान

    अधिकांश एग्जिट पोल में झारखंड में भाजपा की वापसी, 45 से 50 सीट मिलने का अनुमान, अंतिम चरण में 68% मतदान

    एग्जिट पोल: महाराष्ट्र और झारखंड में एनडीए की सरकार बनने के आसार

    एग्जिट पोल: महाराष्ट्र और झारखंड में एनडीए की सरकार बनने के आसार

    दो गांवों में चोरों का आतंक: नकदी, गहने और मोबाइल चोरी

    तेज रफ्तार ट्रैक्टर की चपेट में आई बाइक, महिला की मौत, पति घायल

    तेज रफ्तार ट्रैक्टर की चपेट में आई बाइक, महिला की मौत, पति घायल