
Location: पलामू
मेदिनीनगर।नौडीहा बाजार थाना क्षेत्र के एक व्यक्ति को अपने पुत्र के लिए बी नेगेटिव ब्लड की अति आवश्यकता थी। व्यक्ति सोमवार को अपने पुत्र को लेकर मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचे थे।व्यक्ति ने इसकी जानकारी एक पत्रकार को दिया।इसके बाद पत्रकार के द्वारा बच्चा को ब्लड देने की जानकारी समाजसेवी शह व्यवसाई रविंद्र सोनी और समीर सौंडीक को दी गई।जानकारी मिलते ही दोनो समाजसेवी मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल बल्ड बैंक पहुंचकर स्वेच्छा पूर्ण बच्चा को ब्लड उपलब्ध कराया।इस नेक कार्य के लिए बच्चा के पिता ने दोनो समाजसेवियो को धन्यवाद दिया।बताते चले की इसके पूर्व में भी समीर सौंडिक कई ऐसे गरीब व्यक्तियों को ब्लड देकर जान बचाने का काम किए हैं, जिनके पास इलाज कराने का भी पैसा नहीं था।इनके सहयोग से अभी तक कई गरीब लोगों की जान बच पाया है। जानकारी के अनुसार बी नेगेटिव ब्लड ऐसा ब्लड ग्रुप है जो बहुत कम व्यक्ति में पाया जाता है। गंभीर अवस्था में जिस व्यक्ति का ब्लड ग्रुप बी नेगेटिव है वह व्यक्ति काफी परेशान और चंतित रहते है।