
Location: Meral
मेराल (प्रतिनिधि): मेराल थाना क्षेत्र के हासनदाग गांव से समरसेबल चोरी के आरोप में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें दो बाल अपचारी भी शामिल हैं। गिरफ्तार दो वयस्क आरोपियों को जेल भेज दिया गया, जबकि दोनों नाबालिगों को बाल सुधार गृह भेजा गया है।
थाना प्रभारी विष्णु कांत ने जानकारी देते हुए बताया कि समरसेबल चोरी के मामले में चार लोगों को पकड़ा गया। पूछताछ के बाद सभी के विरुद्ध थाना कांड संख्या 104/25 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
उन्होंने बताया कि जेल भेजे गए आरोपियों में गौतम कुमार चंद्रवंशी और रेयाज अंसारी शामिल हैं, जबकि दो नाबालिगों को आवश्यक प्रक्रिया के तहत बाल सुधार गृह भेज दिया गया है।