
Location: सगमा
:
सगमा (गढ़वा)। सगमा प्रखंड के सोनडीहा ग्राम में मनरेगा योजना के तहत बन रहे डोभा निर्माण में जेसीबी मशीन के प्रयोग की शिकायत पर मनरेगा लोकपाल सुशील तिवारी ने मंगलवार को स्थल पर पहुंचकर मामले की जांच की।
लोकपाल ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला सही प्रतीत होता है, डोभा निर्माण में जेसीबी मशीन का प्रयोग किया गया है। उन्होंने कहा कि गहनता से सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है, जिसके बाद दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
क्या है मामला
एक सप्ताह पूर्व सोनडीहा पंचायत के दक्षिणी टोला स्थित अहमद अली के खेत में मनरेगा योजना से डोभा निर्माण के दौरान जेसीबी से खुदाई की गई थी। जब इस मामले की जानकारी के लिए पत्रकार मौके पर पहुंचे, तो लाभुक द्वारा उनके साथ दुर्व्यवहार भी किया गया था।
मीडिया में खबर प्रकाशित होने के बाद संबंधित विभाग के कुछ कर्मियों ने मामले को दबाने की कोशिश की और जांच रिपोर्ट में जेसीबी प्रयोग से इनकार कर दिया। हालांकि, लोकपाल की जांच में स्थानीय ग्रामीणों और लाभुक के बयान दर्ज किए गए और पत्रकारों से जेसीबी से खुदाई के फोटोग्राफ्स भी लिए गए।
जांच के दौरान मौजूद थे:
- मनरेगा के सहायक अभियंता रणजीत कुमार
- रोजगार सेवक चंद्रशेखर चौबे
- पंचायत सचिव सुरेंद्र ठाकुर
लोकपाल ने स्पष्ट कहा कि मामले में सत्यापन के बाद दोषियों पर कार्रवाई तय है।