
Location: Shree banshidhar nagar
बंशीधर नगर:- माननीय न्यायालय झालसा के आदेशानुसार प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष नलिन कुमार जिला विधिक सेवा प्राधिकार गढ़वा के निर्देशानुसार 8 मार्च दिन शनिवार को नगर उंटारी व्यवहार न्यायालय में राष्ट्रीय लोक अदालत लगाया गया।जिसका शुभारंभ नगर ऊंटरी व्यवहार न्यायालय के एडीजे वन संजय कुमार सिंह,एसीजेएम सह जिला विधिक सेवा समिति प्रभारी सचिव अरविन्द कच्छप,अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष बृजेश कुमार चौबे,न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी सिविल जज सीनियर डिवीजन निशिकांत कुजुर,न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी सह प्रभारी न्यायाधीश अनुमंडल व्यवहार न्यायालय शैलेंद्र कुमार नापित,मुंसफ साकिया कौसर, अधिवक्ता सुरेखा गुप्ता ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित करके राष्ट्रीय लोक अदालत का शुभारंभ किया।राष्ट्रीय लोक अदालत में 7 बेंच लगाया गया था।पहले बेंच पर एडीजे वन संजय कुमार सिंह,दूसरे बेंच पर एडीजे टु मनोज कुमार त्रिपाठी,तिसरे बेंच पर एसीजेएम अरविन्द कच्छप,चौथे बेंच पर निशिकांत कुजूर,पांचवी बेंच पर मुंसफ साकिया कौसर,छठे बेंच शैलेंद्र कुमार नापित तथा सातवें बेंच पर एग्जीक्यूटिव मजिस्ट्रेट थें।राष्ट्रीय लोक अदालत में 384 मामलों का निपटारा किया गया।जिसमें 19 लाख 5 हजार 921 रूपए राजस्व प्राप्त हुई।जिसमें बैंक से संबंधित 86 केस,मोटर वाहन से संबंधित 1,विद्युत संबंधित 60 ,एग्जीक्यूटिव मजिस्ट्रेट के बेंच 137,वन विभाग 5, एक्साईज व जीआर केस मामलों 95 का निपटारा किया गया।बैंकों से ऋण प्राप्त 6 लाख 74 हजार 921 रूपए,मोटर वाहन से प्राप्त ऋण 3 लाख 51 हजार रुपए तथा विद्युत विभाग से ऋण प्राप्त 8 लाख 28 हजार रुपए हुआ।नगर उंटारी व्यवहार न्यायालय के एडीजे वन संजय कुमार सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत आपस में सुलह समझौते के आधार पर समाज में आपसी भाईचारा निभाना है।लोक अदालत में कोई भी हार कर नहीं जाता है।बल्कि मध्यस्थता से अपने मामलों को निष्पादन कराते हैं।जिससे कि लोगों में अच्छा मैसेज जाता है।जिन लोगों का केसो का निष्पादन हो जाता है तो अपने लोगों के बिच में चर्चा करते हैं।अनुमंडल क्षेत्र के जितने भी बैंकों के मामले रहेंगे वह सभी मामलों का निष्पादन किया जाएगा।उन्होंने कहा कि इस राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक संख्या में लोग भाग लें और अपने-अपने मामले का निष्पादन कराकर उसका लाभ उठाएं।उन्होंने कहा कि आज महिला दिवस भी है।झारखंड सरकार के द्वारा मईया योजना चलाई जा रही है।जिससे कि मईया योजना के द्वारा दि जा रही पैसो से किसी कार्य को करने के लिए महिलाओं को मजबूती मिले।नगर ऊंटरी व्यवहार न्यायालय के एसीजेएम सह जिला विधिक सेवा समिति के प्रभारी सचिव अरविंद कच्छप ने बताया कि लोक अदालत में अब अधिक से अधिक संख्या में लोग आ रहे हैं और अपने मामलों का निपटारा करा रहे हैं।उन्होंने कहा कि अब लोग जागरुक हो रहे हैं और इसका लाभ उठा रहे हैं।इस लोक अदालत में ऋण से संबंधित सभी बैंक,विद्युत विभाग से संबंधित,दुर संचार विभाग बीएसएनल,वन विभाग तथा कई विभागों के स्टॉल लगाया गया था।मौके पर नगर उंटारी व्यवहार न्यायालय के सभी अधिवक्तागण,स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया नगर ऊंटरी व धुरकी,सेंट्रल बैंक पुरैनी व पाल्हे कला,भवनाथपुर सिंघी ताली पंजाब नेशनल बैंक,विद्युत विभाग के सहायक अभियंता प्रदीप कुमार सिंह व जेई सुधीर कुमार बांडो,संजीव कुमार,पीएलभी मनोज कुमार द्विवेदी,राकेश राकेश चौधरी तथा कई लोग अपने मामलों का निपटारा करने के लिए ग्रामीण उपस्थित थे।