
Location: Meral
मेराल प्रखंड विकास पदाधिकारी (BDO) सतीश भगत ने मेराल पूर्वी पंचायत में अनाधिकृत रूप से संचालित प्रज्ञा केंद्र को खाली कराने का निर्देश दिया था। इस संबंध में ज्ञापन संख्या 493, दिनांक 21 मार्च 2025 के तहत पंचायत भवन पर लिखित आदेश जारी कर नोटिस चिपकाया गया था।
जिला कार्यालय से प्राप्त आदेश के अनुसार, वर्तमान में यह प्रज्ञा केंद्र विकास कुमार (पिता – विनोद प्रसाद गुप्ता) के नाम से संचालित किया जाना है। हालांकि, पूर्व संचालक रिमा देवी द्वारा केंद्र को खाली नहीं किया गया। इसके चलते, बीडीओ के निर्देश पर दंडाधिकारी सुजीत कुमार, पुलिस बल और पंचायत सचिव रामनाथ चौधरी की उपस्थिति में उक्त प्रज्ञा केंद्र पर दोहरी ताला लगा दिया गया।