मध्य विद्यालय अरसली को मिला हाई स्कूल का दर्जा, विधायक भानु ने किया उद्घाटन

Location: Bhavnathpur

राजकीय मध्य विद्यालय अरसली को हाई स्कूल का दर्जा मिलने पर गुरुवार को विद्यालय प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम के दौरान उच्च विद्यालय में शैक्षणिक कार्य का लोकार्पण क्षेत्रीय विधायक भानु प्रताप शाही ने विधिवत पूजा अर्चना कर, नारियल फोड़कर तथा शिलापट्ट का अनावरण कर किया।

इससे पूर्व विद्यालय के छात्राओं ने विधायक भानु का स्वागत तिलक लगाकर तथा पुष्प वर्षा कर की। मौके पर विधायक भानु प्रताप शाही ने कहा कि मध्य विद्यालय को हाई स्कूल में तब्दील कराकर चार वर्षो पुरानी इस मांग को पूरा करने का काम किया। जमीन पूरी नही होने कारण यह मांग पूरी होने में विलंब हुआ। पहले यहां के बच्चे बच्चियों को हाई स्कूल में पढ़ने के लिए चार किमी दूर भवनाथपुर जाना पड़ता था। आज अथक परिश्रम के बदौलत इस विद्यालय को हाई स्कूल का दर्जा मिला है। आने वाले समय में इस विद्यालय का दूरगामी परिणाम देखने को मिलेगा। कहा कि वर्तमान सरकार में विद्यालय भवन का निर्माण नही हो रहा है, शैक्षणिक व्यवस्था बदहाल है। झामुमो सरकार केवल स्कूली बच्चों का पोशाक बदलने का कार्य किया है। कहा कि राज्य में अब हेमंत पार्ट थ्री शुरू हो गई है। इस सरकार को व्यवस्था बदलने से नही उनका मतलब है, सिर्फ बालू बेचने, हड़िया बेचने का काम कर रही है। दुर्भाग्य है, कि वर्तमान सरकार विद्यालयों के शौचालय का पैसा खा गई, कोरोना काल के दौरान केंद्र सरकार द्वारा स्कूली बच्चों को मिला मिड डे मिल के 22 माह का राशन और क्षतिपूर्ति का पैसा खाने का काम किया है। झारखंड सरकार तुष्टिकरण के राजनीति के चलते स्कूली पोशाक को बदलने का काम किया है। लोस व विस चुनाव में झामुमो के कई दिग्गज नेता चुनाव हार गए है, जो झारखंड में सत्ता परिवर्तन का बड़ा संकेत है। कहा कि मार्च 2025 के बाद जिस विभाग में बड़ा परिवर्तन देखने को मिलेगा वो शिक्षा विभाग में देखने को मिलेगा। उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार बनते ही मेरी पहली प्राथमिकता मार्च 2025 में इस हाई स्कूल को ढाई करोड़ की लागत से एक मॉडल हाई स्कूल के रूप में निर्माण कराने का काम करूंगा। उन्होंने छात्र छात्राओं को अपनी पढ़ाई के बदौलत डॉ. अब्दुल कलाम, भीमराव अंबेडकर, इंजीनियर, डॉक्टर बनने का अपील किया। कार्यक्रम को भाजपा नेता भगत दयानंद यादव, आजसू नेता जयराम पासवान, विद्यालय के एचएम विजयकांत गुप्ता, शंभू सेठ, मंडल अध्यक्ष सोनाकिशोर यादव ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक राकेश चौबे ने की। इस मौके पर विधायक प्रतिनिधी सुनील सिंह, सुशील चौबे, अरुण गुप्ता, प्रियंका देवी, दयानंद प्रजापति, कृष्ण देव चौबे, मनोज रजक, डोमन चंद्रवंशी, संतन चौबे, प्रबंध समिति के अध्यक्ष पप्पू राम, शिक्षक मनोज सेठ, सहित अन्य लोग मौजूद थे।

Loading

आपकी राय महत्वपूर्ण है!

इस समाचार पर आपकी क्या राय है? कृपया हमारे लेख को लाइक या डिसलाइक बटन से रेट करें और अपनी प्रतिक्रिया कमेंट सेक्शन में साझा करें। आपके विचार और सुझाव हमारे लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं और हमें बेहतर सेवा देने में मदद करेंगे। धन्यवाद!

  • Pratham Kumar Choubey

    Location: Bhavnathpur Pratham Kumar Choubey is reporter at आपकी खबर News from Bhavnathpur

    News You may have Missed

    गढ़वा जिला क्रिकेट संघ के पदाधिकारियों का चुनाव 28 अप्रैल को, नामांकन प्रक्रिया 21 अप्रैल से

    गढ़वा जिला क्रिकेट संघ के पदाधिकारियों का चुनाव 28 अप्रैल को, नामांकन प्रक्रिया 21 अप्रैल से

    श्री बंशीधर नगर: पूर्व सीएम अर्जुन मुंडा ने किया भगवान बांके बिहारी का दर्शन, हफीजुल पर बोले—पद की गरिमा का हो रहा दुरुपयोग

    श्री बंशीधर नगर: पूर्व सीएम अर्जुन मुंडा ने किया भगवान बांके बिहारी का दर्शन, हफीजुल पर बोले—पद की गरिमा का हो रहा दुरुपयोग

    कन्याओं के सशक्तिकरण हेतु भव्य सेमिनार, संस्था ने पेश की 14,000 बेटियों को संबल देने की मिसाल

    कन्याओं के सशक्तिकरण हेतु भव्य सेमिनार, संस्था ने पेश की 14,000 बेटियों को संबल देने की मिसाल

    गढ़वा से 17 नेताओं की झामुमो केंद्रीय समिति में एंट्री, संगठन में जिले की बढ़ती पकड़

    अग्निशमन सेवा सप्ताह के तहत जीएन कॉन्वेंट स्कूल में मॉक ड्रिल, छात्रों को सिखाया गया आग से बचाव का तरीका

    अग्निशमन सेवा सप्ताह के तहत जीएन कॉन्वेंट स्कूल में मॉक ड्रिल, छात्रों को सिखाया गया आग से बचाव का तरीका

    रमना: मवि गम्हारिया में बाल संसद का गठन, गूंजा कुमारी बनीं प्रधानमंत्री

    error: Content is protected !!