Location: Bhavnathpur
भवनाथपुर। भवनाथपुर पुलिस ने विभिन्न मामलों में फरार चल रहे छह वारंटियों को गिरफ्तार कर मंगलवार को न्यायालय के सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने सभी वारंटियों को उनके गांव — चपरी, टीकर टोला और अरसली उतरी — से गश्ती के दौरान मंगलवार सुबह गिरफ्तार किया।
सभी के खिलाफ स्थानीय थाना क्षेत्र में अलग-अलग धाराओं के तहत केस दर्ज थे। बेल नहीं लेने के कारण न्यायालय ने इन्हें फरार घोषित करते हुए गिरफ्तारी वारंट जारी किया था। कोर्ट द्वारा जारी वारंट के आधार पर पुलिस ने सभी की गिरफ्तारी की।
गिरफ्तार वारंटियों में चपरी निवासी नगेंद्र बैठा (पिता स्व. बंधु बैठा), टीकर टोला निवासी रामप्रीत साह (पिता स्व. केश्वर साहू), मंदीप साह (पिता सुनेश्वर साह), अजय सिंह (पिता रामचंद्र सिंह) तथा अरसली उतरी निवासी मुखलाल पासवान (पिता स्व. रामाधार पासवान) और राजू पासवान (पिता रामाधार पासवान) शामिल हैं।
![]()











