Location: Ranka
प्रचंड लू और भीषण गर्मी में पेयजल की किल्लत का सामना सिर्फ आम इंसान ही नहीं मवेशियों और बेजुबान पक्षियों के अनमोल जीवन पर भी आफत बन कर टूट पड़ी है ।
45 से 49 डिग्री सेल्सियस के पार जा चुके तापमान के दौरान जीवन बचाने की जद्दोजहद जारी है। ऐसे में इंसान तो किसी तरह अपने लिए पीने का पानी जुगाड़ कर ले रहा है वहीं बेजुबान पशु-पक्षियो के अनमोल जीवन को बचाने के लिए रंका अनुमंडल मुख्यालय के ग्राम पंचायत कंचनपुर के ग्राम रोजगार सेवक सह समाजसेवी शशि कुमार सोनी के द्वारा निजी कोष से मिट्टी का पात्र खरीद कर मोटरसाइकिल एवं अन्य वाहनों के मदद से पानी भरा जा रहा है इस काम में बड़े सहयोगी के तौर पर समाजसेवी अमरेन्द्र कुमार ,शुभम कुमार झा तथा अखिलेश दास समेत आधा दर्जन युवकों के साथ मिलकर दो दर्जन स्थानों का चयन कर जहां पर पक्षियों का आवागमन एवं ठहराव होता है पर पक्षियों को पानी पीने के लिए मिट्टी के पात्रों में जल भर कर रखने का कार्य प्रारंभ किया है शशि सोनी ने बताया कि यह क्रम लगातार बारिश होते तक जारी रखा जाएगा ।