
Location: पलामू
मेदिनीनगर।बाइक के झटके से सहायक पुलिस के जवान नित्या कुमार घायल हो गए। बताया जाता है कि शहर थाना क्षेत्र के शाहपुर कोयल नदी पुल के पास मंगलवार को ट्रैफिक प्रभारी समाल अहमद के नेतृत्व में होली पर्व को लेकर वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। वाहन चेकिंग अभियान के दौरान सहायक पुलिस के जवान नित्या कुमार एक बाइक को चेकिंग के लिए रोक रहे थे।तभी बाइक चालक तेज एक्सीलेटर लेकर भागने का प्रयास किया।इसी बीच बाइक के झटके से नित्या कुमार गिर कर घायल हो गए।इसके बाद ट्रैफिक प्रभारी समाल अहमद,सहायक पुलिस के जवान हरेंद्र कुमार,कुणाल कुमार शीतल कुमार के द्वारा घायल नित्या कुमार को इलाज के लिए मेदिनीराय मेडिकल कालेज अस्पताल पहुंचाया गया।जहां इलाज के बाद नित्या कुमार खतरे से बाहर है।