
Location: Manjhiaon

बरडीहा थाना क्षेत्र के सुख नदी पंचायत स्थित बुकचम जंगल में बुधवार को पुलिस ने अवैध महुआ शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार पांडेय के निर्देशानुसार हुई इस छापेमारी में लगभग 1000 क्विंटल जावा महुआ को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया। साथ ही, कई मिनी भट्ठियों और शराब निर्माण में प्रयुक्त उपकरणों को भी ध्वस्त किया गया।
थाना प्रभारी ऋषिकेश कुमार सिंह ने बताया कि अवैध शराब निर्माण के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी रहेगी और इस कार्य में संलिप्त लोगों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। हालांकि, पुलिस के पहुंचने से पहले ही आरोपी फरार हो गए, जिससे कोई गिरफ्तारी नहीं हो सकी।