पलामू में आयोजित हुआ जिला स्तरीय रोजगार सृजन मेला, 363 को मिला ऑफर लेटर

Location: पलामू

सफलता के लिए इंफॉर्मेशन, एनालिसिस एवं एप्लीकेशन आवश्यक: उपायुक्त

किसी काम को करने के लिए नींव को मजबूत करना जरूरी

मेदिनीनगर।पलामू उपायुक्त शशि रंजन ने कहा कि सफलता के लिए इंफॉर्मेशन, एनालिसिस एवं एप्लीकेशन आवश्यक है। सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता। इसके लिए कड़ी मेहनत की आवश्यकता होती है। वर्तमान दौर प्रतियोगिताओं का है और तकनीक का विस्तार हुआ है। ऐसे में पढ़ने, सीखने और माहौल से खुद को बेहतर बनाने की आवश्यकता है। किसी काम को करने के लिए नींव को मजबूत करना जरूरी है। नींव को मजबूत करने के लिए मेहनत अति आवश्यक है। उपायुक्त आज 4 वें जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर स्थानीय टाउन हॉल में आयोजित जिला स्तरीय रोजगार सृजन मेला-2025 के तहत आयोजित कार्यक्रम युवक-युवतियों को मार्गदर्शन कर रहे थे। मेला का आयोजन ग्रामीण विकास विभाग, झारखंड सरकार के स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी की ओर से बेरोजगार युवाओं को बेहतर भविष्य प्रदान करने हेतु दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना के अंतर्गत आयोजित था।उपायुक्त ने अनुशासन पूर्वक सोशल मीडिया का सदुपयोग करते हुए जीवन शैली को बेहतर बनाने की सीख दी। साथ ही समूह में अध्ययन करने हेतु सभी को प्रेरित किया। उन्होंने एआई तकनीक, चैट जीपीटी आदि तकनीक के प्रयोग एवं उसके सकारात्मक प्रभाव से जीवन को बेहतर बनाने हेतु प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि जिस तरीके से तकनीक का विस्तार हो रहा है, वैसे में तकनीक के साथ चलना होगा। उन्होंने कहा कि नई चीज़ सीखने की ललक होगी, तो भविष्य बेहतर कर पाएंगे। उन्होंने रोजगार उन्मुख गतिविधियों को आगे बढ़ाने पर बल दिया। उपायुक्त ने बालक-बालिकाओं द्वारा पूछे गए विभिन्न प्रश्नों का जवाब देकर उनकी जिज्ञासाएं शांत की। उन्होंने युवक-युवतियों के साथ द्विपक्षीए संवाद किया।

रोजगार मेला में विभिन्न कंपनियों के लिए चयनित अमरजित कुमार, सैफ खान, मो. रजा, साजीद, राणा गोपाल को सांकेतिक रूप से मुख्य मंच से ऑफर लेटर प्रदान किया गया। इसके साथ ही रोजगार मेला के दौरान 363 युवक-युवतियों कोविभिन्न कंपनियों में रोजगार हेतु ऑफर लेटर प्रदान किए गए। रोजगार मेला के दौरान 1440 युवक-युवतियों का पंजीकरण किया गया। इन्हें रोजगार उपलब्ध कराने को लेकर इनकी योग्यता के अनुरूप 754 को शॉर्ट लिस्ट किया जा चुका है। अन्य आवेदकों के आवेदनों की जांच की जा रही है, ताकि उनकी योग्यता अनुरूप रोजगार प्रदान किया जा सके।

कर्म ही पूजा है, का करें अनुसरण: डीपीआरओ

जिला जनसंपर्क पदाधिकारी असीम कुमार ने कहा कि सफलता के लिए मेहनत आवश्यक है। कर्म ही पूजा है, का अनुसरण हम सभी को करनी चाहिए। उन्होंने युवक-युवतियों को रोजगार की दिशा में कदम बढ़ाने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि रोजगार के लिए जाने के पूर्व किन-किन प्रमाण पत्रों, दस्तावेजों की आवश्यकता होगी, इसका मूल्यांकन कर साथ रख लें, ताकि आवश्यकता अनुसार उसे तुरंत प्रस्तुत किया जा सके। उन्होंने भी युवक-युवतियों को तकनीक के साथ आगे बढ़ने का सुझाव दिया। उन्होंने आवश्यक दस्तावेजों एवं प्रमाण पत्रों को डिजिटल लॉकर में रखने एवं तकनीक का सदुपयोग करने हेतु प्रेरित किया। साथ ही अपने संबंधियों, सहयोगियों का मोबाइल नंबर अवश्य साथ रखने की बातें कही, ताकि विषम परिस्थितियों में उनसे संपर्क कर आवश्यक मदद ली जा सके।

सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की दी जानकारी

श्रम अधीक्षक-सह-श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग के पदाधिकारी एतवारी महतो ने सरकार की ओर से संचालित योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने बेरोजगार युवक-युवतियों के लिए प्रशिक्षण केन्द्रों के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार द्वारा माइग्रेशन सेंटर खोला गया है, जहां प्रशिक्षण देकर युवाओं को रोजगार से जोड़ना है। उन्होंने बिरसा योजना सहित सहित सरकार की अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी।

रोजगार आपके द्वार आई है: अमित चौधरी

जेएसएलपीएस के राज्य मुख्यालय से पहुंचे प्रोग्राम एक्सक्यूटिव अमित चौधरी ने कहा कि प्रत्येक वर्ष रोजगार मेला का आयोजन किया जाता है। यहां मेला आयोजित हुई है, कंपनियां आई हैं। अथार्त रोजगार आपके द्वार आया है। युवक-युवतियों को प्रशिक्षण दिया गया है। उनकी हुनर, स्कील के अनुरूप रोजगार और वेतन प्राप्त होगा।

रोजगार मेला बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने का बेहतर मंच : डीपीएम

जेएसएलपीएस की डीपीएम अनीता केरकेट्टा ने सभी का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि जेएसएलपीएस के माध्यम से पलामू में 18549 स्वयं सहायता समूह बनाएं गए हैं। वहीं 1310 ग्राम संगठन एवं 60 संकुल संगठन है। इससे 2 लाख 2 हजार से अधिक परिवार जुड़ा है। दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना के माध्यम से प्रशिक्षण दिलवाकर सभी को रोजगार से जोड़कर आर्थिक स्थिति बेहतर बनाने की दिशा में कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण के अलावा युवाओं को समय-समय पर केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा रोजगार मेला का आयोजन किया जाता है, जिसमें प्रतिष्ठित कंपनियों को आमंत्रित किया जाता है। इसका मुख्य उद्देश्य तकनीकी प्रशिक्षण प्राप्त बेरोजगार युवाओं को एक मंच प्रदान करना है, जहां युवा अपनी योग्यता के आधार पर कंपनी से संवाद स्थापित कर रोजगार प्राप्त कर पाते हैं। उन्होंने कहा कि पलामू में आज आयोजित रोजगार मेला में 25 से अधिक कंपनियां भाग ले रही हैं इसमें युवक-युवती अपनी रुचि एवं योग्यता के आधार पर कंपनी से संवाद स्थापित कर इस अवसर का भरपूर लाभ उठाएं। कार्यक्रम के मौके पर एक लघु फिल्म के माध्यम से उपलब्धियों को प्रदर्शित किया गया। साथ ही जनकल्याणकारी योजनाओं एवं गतिविधियों से लोगों को अवगत कराया।युवाओं को कौशल विकास एवं रोजगार तथा स्वरोजगार सुनिश्चित करने हेतु सरकार के द्वारा कई योजनाएं चलाईं जा रही है। दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना उन्हीं में से एक है, जो ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत जेएसएलपीएस के द्वारा संचालित है। इस योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्र के 18 से 35 वर्ष के युवाओं को, जो किसी कारण बस अपनी पढ़ाई पूरी नहीं कर पाए, उन्हें विभिन्न ट्रेड में प्रशिक्षण देकर रोजगार मुहैया कराया जाता है।

4100 युवाओं को कराया गया है प्रशिक्षण

दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के तहत पलामू के करीब 4100 युवाओं को सिलाई मशीन ऑपरेटर, जनरल ड्यूटी असिस्टेंट, फील्ड तकनिशियन, वेयरहाउस पैकर, डाटा इंट्री ऑपरेटर, कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव जैसे विभिन्न ट्रेड में प्रशिक्षित किया गया है। वहीं लगभग 2600 प्रशिक्षित युवा देश के विभिन्न कंपनी में कार्य कर रहे हैं।रोजगार के क्षेत्र में लक्ष्य के विरुद्ध बेहतर प्रदर्शन करने वाले प्रखंडों को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय रूप में सम्मानित किया गया। प्रथम स्थान पर हुसैनाबाद, दूसरे स्थान पर हैदरनगर एवं तीसरे स्थान पर मोहम्मदगंज प्रखंड रहा। इनके बीपीएम को मोमेंटो एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त शब्बीर अहमद, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी असीम कुमार, जेएसएलपीएस के राज्य मुख्यालय के प्रोग्राम मैनेजर ‘नियोजन’ साईं दत्ता मुखर्जी, प्रोग्राम एक्सक्यूटिव अमित चौधरी, जेएसएलपीएस पलामू के जिला वित प्रबंधक इमरान अहमद, जिला प्रबंधक स्किल एवं जॉब नवल किशोर राजू, सोशल मोबिलाइजर प्रबंधक अख्तर अंसारी, जिला समन्वयक स्किल एवं जॉब संदीप मिश्रा सहित सभी प्रखंड के बीपीएम, सीसी, जॉब रिसोर्स पर्सन एवं बड़ी संख्या में प्रशिक्षित एवं अप्रशिक्षित युवक-युवती एवं नियोक्तागण उपस्थित रहे।

Loading

आपकी राय महत्वपूर्ण है!

इस समाचार पर आपकी क्या राय है? कृपया हमारे लेख को लाइक या डिसलाइक बटन से रेट करें और अपनी प्रतिक्रिया कमेंट सेक्शन में साझा करें। आपके विचार और सुझाव हमारे लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं और हमें बेहतर सेवा देने में मदद करेंगे। धन्यवाद!

  • Upendra Kumar

    Location: Palamu Upendra Kumar is reporter at Aapki Khabar from Palamu

    News You may have Missed

    कलाकार म्यूजिकल ग्रुप ने गीतों से बांधा समां, मरीजों को फल बांट कर दी खुशियां

    कलाकार म्यूजिकल ग्रुप ने गीतों से बांधा समां, मरीजों को फल बांट कर दी खुशियां

    भूखमुक्त शहर की दिशा में एक और कदम: सोशल वर्कर संस्था ने जरूरतमंदों को कराया भोजन व लस्सी

    भूखमुक्त शहर की दिशा में एक और कदम: सोशल वर्कर संस्था ने जरूरतमंदों को कराया भोजन व लस्सी

    सम्मान, सेवा और समर्पण का संगम: गढ़वा में कंचन साहू को मिला गौरवपूर्ण सम्मान

    सम्मान, सेवा और समर्पण का संगम: गढ़वा में कंचन साहू को मिला गौरवपूर्ण सम्मान

    अंबेडकर जयंती पर श्रद्धांजलि व संगोष्ठी, शिक्षा को बताया सामाजिक बदलाव की कुंजी-डॉ. पातंजली केशरी 

    अंबेडकर जयंती पर श्रद्धांजलि व संगोष्ठी, शिक्षा को बताया सामाजिक बदलाव की कुंजी-डॉ. पातंजली केशरी 

    रंका के खरडीहा गांव में जलमीनार से पानी भरने को लेकर दो पक्षों में मारपीट, एक दर्जन घायल

    घर में घुसा टेंपो 4 वर्षीय बच्चें की मौत

    घर में घुसा टेंपो 4 वर्षीय बच्चें की मौत
    error: Content is protected !!