Location: Manjhiaon
नगर पंचायत के वार्ड नंबर 10 की स्थिति भुसुआ गांव में पानी की घर तिलक को देखते हुए लोगों ने उग्र प्रदर्शन किया तथा नगर पंचायत के कार्यपालक के प्रति काफी आक्रोश जताया।
सभी ने बताया कि नगर पंचायत बने हुए लगभग 14 साल बीतने के बावजूद भी नगर पंचायत वासियों को मूलभूत समस्या सहित पानी की समस्या को दूर नहीं किया जा सका जिससे हम सभी काफी उपेक्षित हैं।जिसे आक्रोशित लोगों के द्वारा नगर पंचायत के वार्ड नंबर 9 एवं 10 के ग्रामीणों ने बाल्टी ,डब्बा के साथ उग्र प्रदर्शन गुरुवार को किया।जिसमें भुसुआ ,पाल टोला ,अंसारी टोला ,खान टोला ,पश्चिम टोला आमर सहित अन्य टोले के सैकड़ों लोगों के द्वारा पीने के लिए पानी को लेकर काफी आक्रोषित थे । लोगों ने कहा कि पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है। इसके बावजूद भी नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी शैलेश कुमार के द्वारा इस पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है ,जिससे कार्यपालक के प्रति काफी आक्रोश देखा गया। यह कार्यक्रम पूर्व वार्ड पार्षद इबरार खान, एवं समाज सेवी बिंदेश्वरी पाल उर्फ अशोक पाल, के नेतृत्व में बैठक आयोजित कर विचार विमर्श करते हुए मूलभूत समस्याओं पर चर्चा की गई ,साथ ही उन्होंने कहा कि इस चिलचिलाती धूप में पानी के लिए त्राहीमाम मचा हुआ है, कई बार लिखित आवेदन देकर नगर पंचायत से पानी की मांग की गई लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो सकी ,अंत में लोगों का सब्र का बांध टूट गया और अचानक आक्रोश में आकर प्रदर्शन किया श्री पाल एवं श्री खां दोनों ने बताया कि 14 साल बीतने के बावजूद भी नगर पंचायत के द्वारा इस इलाके को उपेक्षित किया गया जबकि होल्डिंग टैक्स सहित अन्य टैक्स चुकाते आए हैं पर सुविधा के नाम पर शून्य है। इस दौरान उन्होंने कहा कि अगर नगर पंचायत के कार्य पालक पदाधिकारी पानी सहित अन्य मूल भूत समस्या को निराकरण नहीं करते हैं तो इससे भी उग्र आंदोलन किया जाएगा जिसकी जिम्मेदारी नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी की होगी, नगर पंचायत वासी पीने के लिए पानी के एक -एक बूंद के लिए तरस रहे हैं , इसके बावजूद भी कोई ब्यवस्था नहीं दी जग रही है, भीष्म गर्मी में सभी चापानल खराब पड़े हुए हैं।अंसारी टोला में केवल एक चापाकल है,जिससे लोगों को भारी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि पानी के साथ-साथ इस वार्ड में नाली -गली ,सड़क सहित अन्य सुविधा से संचित हैं यहां के लोग ,फिर भी लोगों पर दबाव बनाकर होल्डिंग टैक्स की वसूली जारी है , लोगों को आवास पूर्ण करने के बावजूद भी लाभुकों के खाते में 1 साल से लेकर डेढ़ साल तक पैसा नहीं भेजा जा रहा है जो काफी लापरवाही बताया गया,उन्होंने कहा कि हम लोग अपने हक एवं अधिकार के लिए लड़ाई तब तक लड़ते रहेंगे जब तक हम लोगों के मांग पूरी नहीं की जाएगी, अगर नगर पंचायत के पदाधिकारी हम सभी मांगों को पूरा नहीं करते हैं तो बाध्य होकर ग्रामीणों के सहयोग से नपं कार्यालय मे ताला बंद करेंगे। साथ ही उन्होंने अभी बताया कि उपायुक्त को सामुहिक रूप से आवेदन देकर नगर पंचायत से हम सभी को अलग करने की मांग भी करेंगे, मौके पर पूर्व वार्ड परिषद सदस्य इबरार खां, के अलावें रुस्तम अंसारी, अवधेश पाल, सिराज खान, शर्मा पाल,आजम रसूल खान, हाशिम खान, वकील खां, राशिद खां, जितेंद्र कुमार, अइम अंसारी, सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।