
Location: पलामू
मेदिनीनगर। चैनपुर प्रखंड के झरीवा पंचायत के पर्नेरी बाँध में स्थित ऑक्सफोर्ड स्कूल के समीप टॉपर क्लासेस कोचिंग सेंटर का रिजल्ट सत प्रतिशत रहा।टॉपर क्लासेस कोचिंग सेंटर के शिक्षक सतीश कुमार ने बताया की इस वर्ष हमारे यहाँ से अनेको बच्चों ने CBSE कॉर्ड तथा JAC बोर्ड में बेहतर प्रदर्शन कर कोचिंग सेंटर तथा अपने अभिभावको और गाँव का मान सम्मान बढ़ाया है। उन्होंने बताया कि हर साल की भाति इस वर्ष भी बच्चों ने अपने मेहनत का लोहा मनवाया।सिक्ष्क सतीश कुमार ने बताया कि अब गाँव के भी बच्चे शहर के बच्चो के तुलना में कदम से कदम मिलाकर आगे बढ़ रहे है। उन्होंने सभी बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए बताए कि दुनिया में हर चीज पराई है, कोई अपना है तो वह सिर्फ पढ़ाई है।वही टॉपर क्लासेस कोचिंग सेंटर के बच्चो ने बेहतर परीक्षा परिणाम आने पर अपने शिक्षक सतीश कुमार का तहे दिल से शुक्रिया अदा किया। बताते चले की टॉपर क्लासेस कोचिंग सेंटर के शिक्षक सतीश कुमार अपने यहां कोचिंग सेंटर में बच्चों को निशुल्क सेवा देते हैं।वह मुफ्त में गरीब बच्चों को शिक्षा देते हैं।उनका कहना है कि यदि गरीब बच्चे पढ़ाई करके आगे बढ़ जाते हैं और मुकाम हासिल करते हैं तो इसमें हमारा और क्षेत्र का भला होगा और पलामू जिला का नाम रोशन होगा।