जनता का हक लूटने वालों को नहीं, काम करने वाले को वोट दें : मंत्री मिथिलेश

Location: Garhwa

गढ़वा गढ़वा विधायक झारखंड सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने मंगलवार को गढ़वा विधानसभा क्षेत्र के डंडा प्रखंड के विभिन्न गावों में जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित कर लोगों की समस्याएं सुनी। इस दौरान कई समस्याओं का ऑन द स्पॉट निष्पादन भी किया। साथ ही शेष समस्याओं का निदान यथाशीघ्र करने की बात कही। मंत्री ने ग्राम डंडा के गढ़ौता टोला में दुर्गा मंडप के समीप, ग्राम कजरमा में देवी धाम के समीप तथा कोरटा बाजार में दुर्गा मंडप के समीप जनसंवाद आयोजित किया। इस कार्यक्रम के दौरान थरिया आदि गावों के 500 से अधिक लोगों ने विभिन्न राजनीतिक दलों को छोड़कर झारखंड मुक्ति मोर्चा का दामन थाम लिया। मंत्री श्री ठाकुर ने सभी को माला व पार्टी का पट्टा पहनाकर एवं मिठाई खिलाकर पार्टी में शामिल कराया। साथ ही कोरटा गांव में बहादुर चौधरी के शोक संतप्त परिजनों से मुलाकात कर हर संभव सहयोग करने की बात कही।
मौके पर मंत्री श्री ठाकुर ने कहा कि गढ़वा की जनता ने किसी को 17 साल, किसी को 10 साल सेवा करने का मौका दिया। लोग झूठ बोलकर लगातार जीतते रहे। परंतु किसी ने जनता का कोई भी कार्य नहीं किया। यहां तक कि क्षेत्र के विकास के लिए मिलने वाला विधायक निधि का भी पैसा खा गया। ये लोग कभी न तो क्षेत्र में विकास कर सकते हैं न ही जनता को अधिकार दिला सकते हैं। ऐसे लोगों को वोट नहीं दें। बल्कि जो व्यक्ति हमेशा आपके बीच रहकर जनता की सेवा कर रहा है, उसे ही वोट दें। ताकि आने वाले समय में क्षेत्र का और बेहतर विकास हो सके। इस दौरान पार्टी में शामिल होने वाले लोगों में मुख्य रूप से प्रदीप सिंह, महेंद्र सिंह, रौशन सिंह, दीपक सिंह, विशाल सिंह, सरहु चौधरी, प्रदीप चौधरी, मंदीप चौधरी, प्यारी चौधरी, रामदेव चौधरी, नंदलाल चौधरी, अशोक चौधरी, संतोष चौधरी, कलावती देवी, रामजीत चौधरी, सतेंद्र चौधरी, शिपुजन चौधरी, संजय चौधरी, अमरिका चौधरी, संगीता देवी, शिव ठाकुर, लालमुणि महतो, अनिता देवी, विमला देवी, फुला देवी, सोना देवी, समुद्री देवी, सविता देवी, मीना देवी, काजल देवी, दुखनी देवी, कलिंदा देवी, अमृता देवी, शोभा कुमारी, चंद्रवती कुमारी, हरिचरण चौधरी, मीरा देवी, मंती देवी, राजेश्वर चौधरी, प्रियंका देवी, किरण सिंह, विमली देवी सहित 500 से अधिक लोगों का नाम शामिल है। मौके पर मुख्य रूप से जिला बीस सूत्री जिला उपाध्यक्ष नितेश सिंह, झामुमो के केंद्रीय प्रवक्ता धीरज दुबे, जिलाध्यक्ष तनवीर आलम, सचिव मनोज ठाकुर, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष छोटू सिंह खरवार, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष रेखा चौबे, विधायक प्रतिनिधि ओमप्रकाश गुप्ता, नवीन तिवारी, दिलीप गुप्ता, अंकित पांडेय सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।

Loading

आपकी राय महत्वपूर्ण है!

इस समाचार पर आपकी क्या राय है? कृपया हमारे लेख को लाइक या डिसलाइक बटन से रेट करें और अपनी प्रतिक्रिया कमेंट सेक्शन में साझा करें। आपके विचार और सुझाव हमारे लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं और हमें बेहतर सेवा देने में मदद करेंगे। धन्यवाद!

Sandeep Jaiswal

Location: Garhwa Sandeep Kumar is reporter at आपकी खबर News from Garhwa

News You may have Missed

फर्जी जांच रिपोर्ट का खुलासा, एसडीएम ने साई पैथोलॉजी लैब को किया सील

फर्जी जांच रिपोर्ट का खुलासा, एसडीएम ने साई पैथोलॉजी लैब को किया सील

हरिहरगंज में फर्जी चिकित्सालय की जांच की गई

हरिहरगंज में फर्जी चिकित्सालय की जांच की गई

हुसैनाबाद के अम्ही गांव में युवक की जमकर पिटाई,आरोपियों ने पीट कर युवक को किया पुलिस के हवाले

हुसैनाबाद के अम्ही गांव में युवक की जमकर पिटाई,आरोपियों ने पीट कर युवक को किया पुलिस के हवाले

शाहपुर गांव में वज्रपात गिरने से तीन भैंस की मौत,पशुपालक को लाखों का नुकसान

शाहपुर गांव में वज्रपात गिरने से तीन भैंस की मौत,पशुपालक को लाखों का नुकसान

एमभीएस चपरवार प्लांट में करंट से युवक की मौत

एमभीएस चपरवार प्लांट में करंट से युवक की मौत

रेड डे पर बिजली चेकिंग अभियान में 13 लोगों पर हुई प्राथमिकी दर्ज

error: Content is protected !!