
Location: Garhwa
गढ़वा: समाहरणालय सभागार में आज जिला दण्डाधिकारी-सह-उपायुक्त शेखर जमुआर की अध्यक्षता में जिला एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों, मुखिया और प्रमुखों की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिले में संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की अद्यतन स्थिति की समीक्षा की गई तथा योजनाओं को ससमय पूर्ण करने को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
बैठक में मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास (ग्रामीण), अबुआ आवास, 15वें वित्त आयोग, पेयजल एवं स्वच्छता, स्वास्थ्य, जन वितरण प्रणाली, समाज कल्याण, शिक्षा, कृषि, जेएसएलपीएस आदि विभागों से जुड़ी योजनाओं पर बिंदुवार समीक्षा हुई। उपायुक्त ने अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से कहा कि पंचायतों को सुदृढ़ करना ही जिले को सशक्त बनाएगा।
पेयजल, स्वच्छता और आयुष्मान भारत पर विशेष जोर
डीसी ने पेयजल, चापाकल मरम्मत, कचरा प्रबंधन और स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के क्रियान्वयन की स्थिति पर जानकारी ली। वहीं, आयुष्मान भारत योजना की समीक्षा के दौरान उन्होंने मुखियाओं से अपने पंचायत के सभी पात्र लोगों के कार्ड बनवाने और उन्हें योजना से जोड़ने की अपील की। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत 15 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य लाभ मिलता है।
राशन कार्ड e-KYC की अंतिम तिथि 30 जून
जन वितरण प्रणाली की समीक्षा के दौरान उपायुक्त ने सभी जनप्रतिनिधियों को 30 जून 2025 तक अपने क्षेत्र के सभी राशन कार्डधारियों का e-KYC करवाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि इससे अपात्र लोगों को हटाकर योग्य लाभुकों को योजनाओं का लाभ सुनिश्चित किया जा सकेगा।
मनरेगा के तहत 100 दिन रोजगार देने का निर्देश
मनरेगा योजना के अंतर्गत विभिन्न बिंदुओं जैसे योजना पूर्णता, आधार आधारित भुगतान, सामाजिक अंकेक्षण, बिरसा हरित ग्राम योजना आदि पर चर्चा की गई। उपायुक्त ने 100 दिन का रोजगार सुनिश्चित करने एवं लंबित कार्यों को शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया।
राजस्व संग्रहण में तेजी लाने का निर्देश
राजस्व संग्रहण के अद्यतन प्रतिवेदन पर चर्चा करते हुए उपायुक्त ने संबंधित विभागों को शत-प्रतिशत संग्रहण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही भूमि नामांतरण, केसीसी ऋण, प्रमाण पत्रों और पेंशन योजनाओं की भी समीक्षा की गई।
बैठक में उप विकास आयुक्त पशुपतिनाथ मिश्रा, डीआरडीए डायरेक्टर रवीश राज सिंह, आपूर्ति पदाधिकारी रामगोपाल पांडे, पंचायती राज पदाधिकारी प्रवेश कुशवाहा सहित सभी बीडीओ, सीओ और जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।