
Location: कांडी
कांडी (प्रतिनिधि): कांडी प्रखंड के सरकोनी पंचायत अंतर्गत सेमौरा गांव में राधा-कृष्ण मंदिर प्रांगण में गायत्री परिवार द्वारा ज्योति कलश रथ यात्रा के तहत शनिवार संध्या विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में पंडित श्रीराम पंडित शर्माचार्य ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि समय आ गया है एक नए युग के शुभारंभ का, और इसके लिए हमें स्वयं को बदलने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा, “अगर हम बदलेंगे तो युग बदलेगा।”
उन्होंने गायत्री मंत्र का महत्व समझाते हुए कहा कि यह 24 अक्षरों का मंत्र 24 देवी-देवताओं का प्रतिनिधित्व करता है। इस मंत्र के जप से एक साथ 24 देवी-देवताओं की आराधना होती है और यह हमारे भीतर सकारात्मक ऊर्जा का संचार करता है। उन्होंने बताया कि जब एक बार इस मंत्र का उच्चारण किया जाता है तो एक लाख दस हजार तरंगें उत्पन्न होती हैं, जिससे व्यक्ति के विचार और आचरण में सकारात्मक परिवर्तन आता है।
उन्होंने कहा कि गायत्री परिवार का उद्देश्य हर घर में मां गायत्री की पूजा स्थापित करना है। यह परिवार वर्ष 1926 में स्थापित हुआ था और तब से शांति कुंज में लगातार एक दीप प्रज्वलित है। उन्होंने हिंदू संस्कृति और राष्ट्रवाद को बढ़ावा देने की अपील करते हुए कहा कि “हम सबको मिलकर भक्ति के मार्ग पर चलना होगा, तभी एक सशक्त राष्ट्र का निर्माण संभव होगा।”
उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वे अपने घरों में गायत्री माता का पूजन करें और अधिक से अधिक लोगों को इस आध्यात्मिक अभियान से जोड़ें, जिससे समाज में सकारात्मक बदलाव लाया जा सके।